16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर में मतगणना के मध्य तक चलता रहा सांप सीढ़ी का खेल

उजियारपुर लोकसभा चुनाव में मतगणना के मध्य तक राजद व भाजपा प्रत्याशी के बीच सांप सीढ़ी का खेल चलता रहा. शुरुआती दौर में लगातार राजद के आलोक कुमार मेहता भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद को पटकनी देते रहे

समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा चुनाव में मतगणना के मध्य तक राजद व भाजपा प्रत्याशी के बीच सांप सीढ़ी का खेल चलता रहा. शुरुआती दौर में लगातार राजद के आलोक कुमार मेहता भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद को पटकनी देते रहे. लगातार राजद प्रत्याशी के बढ़त की खबर से इंडी गठबंधन में खुशी की लहर दौड़ती रही. वहीं एनडीए गठबंधन में मायूसी छायी रही. मतगणना के मध्य में जाकर दोनों एक दूसरे को आगे-पीछे करते हैं. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों उनके समर्थकों के चेहरे का रंग हर पल बदले रहा. लेकिन मध्य के बाद एनडीए प्रत्याशी ने अल्प मत से बढ़ बनायी. उसके बाद एनडीए प्रत्याशी की बढ़त जारी रही. हालांकि शुरुआत में अंतर में सैकड़ा में रहा. उसके बाद अंतर हजार में आना शुरु हुआ. बीच-बीच में बढ़त में कमी बढ़ोत्तरी जारी रही लेकिन एनडीए प्रत्याशी लगातार बढ़त बना रखा. अंतिम दौर में दोनों के बीच अंतर 50 हजार से लेकर 55 हजार के बीच चलता रहा. यह अंतर 57 से ऊपर तक गया. सुबह 9:37 मिनट पर राजद भाजपा से 3464 वोट से आगे था. सुबह 9:40 मिनट पर यह अंतर घटकर 2575 पर आ गया. सुबह 9:41 बजे राजद 2356 वोट से आगे था. सुबह 9:44 बजे राजद 2975 वोट से आगे था. सुबह 9:45 बजे राजद 3759 वोट से आगे रहा. सुबह 9:46 बजे राजद 2818 वोट से आगे रहा. सुबह 9:47 बजे राजद 2031 से आगे था. सुबह 9:50 बजे राजद 2421 वोट से आगे रहा. सुबह 9: 51 बजे राजद 2181 वोट से आगे था.सुबह 9:52 बजे राजद 1520 वोट से आगे रहा. सुबह 9:53 बजे राजद 1729 वोट से आगे रहा. सुबह 9:55 बजे राजद 2736 वोट से आगे रहा. 9:59 मिनट पर राजद 2372 वोटर से आगे रहा.सुबह 10:1 बजे राजद 2341 वाेट से आगे रहा.सुबह 10:5 बजे राजद 4047 वोट से आगे रहा.सुबह 10:7 बजे राजद 4447 वोट से आगे रहा. सुबह 10:9 बजे राजद 5091 वोट से आगे रहा.सुबह 10:11 बजे राजद 4464 वोट से आगे रहा. सुबह 10:12 बजे राजद 2820 वोट से आगे रहा.सुबह 10:15 बजे राजद 2708 वोट से आगे रहा. सुबह 10.16 बजे राजद 2310 वोट से आगे रहा.सुबह 10.17 बजे राजद 1798 वोट से आगे रहा. सुबह 10:19 बजे राजद 2447 वोट से आगे रहा.सुबह 10:22 बजे राजद 2366 वोट से आगे रहा.सुबह 10:23 बजे राजद 1776 वोट से आगे रहा. सुबह 10:24 बजे राजद 1412 वोट से आगे रहा. सुबह 10:26 बजे राजद 2122 वोट से आगे रहा.सुबह 10:29 बजे राजद 1719 वोट से आगे रहा.सुबह 10:30 बजे राजद 1083 वोट से आगे था. अगले ही पल राजद मात्र 409 वोट से आगे था. सुबह 10:34 बजे राजद महज 48 वोट से आगे रह गया. सुबह 10:35 बजे बाजी पलट गयी. राजद को भाजपा ने 677 वोट से पीछे कर दिया. सुबह दस बजे भाजपा 813 वोट से आगे हो गया. सुबह 10:40 बजे भाजपा महज 16 वोट से आगे रहा. उसके भाजपा लगातार बढ़त कायम रखते हुए जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें