23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली, जख्मी

कुख्यात अपराधी टाटुली सिंह के भतीजा सचिता सिंह को ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

सबौर जीरामाइल थानांतर्गत बिहपुर के हरिओ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व कुख्यात अपराधी टाटुली सिंह के भतीजा सचिता सिंह को ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप घर के बाहर घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची जीरोमाइल थाना पुलिस ने घायल सचिता को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मुखिया प्रतिनिधि पर दर्जनों फायरिंग की गयी थी, लेकिन अंधेरे से निशाना चूक गया और एक गोली मुख्य प्रतिनिधि को लगी. मौके पर पहुंचे जीरोमाइल थाना प्रभारी मुरलीधर साह ने बताया कि सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने ग्लोकल हॉस्पिटल के पास फायरिंग की है. पुष्टि के लिए हम लोग ग्लोकल हॉस्पिटल के पास पहुंचे, जहां एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में सड़क किनारे गिरा पाया. आनन-फानन में उस व्यक्ति को उठा कर मायागंज अस्पताल इलाज के लिए ले गये. पूरे इलाके को घेर पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी एसपी श्रीराज ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय थाने को जांच का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों ओर घेराबंदी कर दी गयी है.

सबौर थाना अंतर्गत ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप नवगछिया हरियो पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है. जख्मी का इलाज मायागंज हॉस्पिटल में चल रहा है. एफएसएल टीम को सूचित किया गया है तथा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर.

सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल

नवगछिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायल कटिहार जिला कुरसेला थाना खेरिहा डुमरिया के पुष्कर कुमार, विकेश कुमार है. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें