14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज व मक्का आधारित उद्योग का करेंगे स्थापना: सांसद

मेडिकल कॉलेज व मक्का आधारित उद्योग का करेंगे स्थापना: सांसद

खगड़िया. नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने जीत के लिए जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी. खगड़िया मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर युवाओं के सपने को साकार करने के साथ-साथ मक्का आधारित उद्योग लगा कर किसानों को समृद्ध बनाने का एलान करते हुए खगड़िया के नये सांसद ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहेंगे. लोकसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को चकाचक बनाया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. कहा कि राजधानी सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कराने का प्रयास किया जायेगा. खिलाड़ियों के लिएअत्याधुनिक खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. क्षेत्र में कल कारखाने का स्थापना किया जायेगा. राजनीतिक प्रोफाइल

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर राजनीति की क्षेत्र में राजेश वर्मा ने 2015 में कदम रखा. पैतृक जिला भागलपुर में नगर निगम पंचायत से चुनाव लड़ा. पहली बार भागलपुर में नगर निगम का डिप्टी चेयरमैन बने. भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ली. उसके बाद 2019 में लोजपा की सदस्यता ग्रहण किया. तब से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ मिलकर कर काम किया. पार्टी की मजबूती से लेकर लोगों की समस्याओं को निराकरण करने का प्रयास किया. लोकसभा का चुनाव एक लाख 22 हजार से अधिक वोट जीत हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें