संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गयी और लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. प्रदेश कार्यालय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस जीत के लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार इतना बड़ा जनादेश मिलना अभूतपूर्व है. इससे पहले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने चुनावी नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. बिहार एनडीए के सभी नेता बुधवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन आदि उपस्थित थे.
शाहाबाद में कम मार्जिन से हारे होगी समीक्षा : विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि शाहाबाद में हम बहुत कम मार्जिन से हारे हैं. इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश एनडीए को दिया है. तीन राज्यों में भाजपा की सरकार और केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.इतिहास रचा : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी जीत और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने झूठ की व्यूह रचना की थी, उसके बावजूद इतिहास रचा गया है. भाजपा को अकेले टुकड़े-टुकड़े गैंग की सभी पार्टियों से ज्यादा सीटें मिली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है