20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इंडिया’ जीत गया, ‘मोदी’ हार गये : ममता

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा : ‘इंडिया’ जीत गया, ‘मोदी’ हार गये. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया. प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं.

संवाददाता, कोलकाता

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जनता को धन्यवाद देते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा : ‘इंडिया’ जीत गया, ‘मोदी’ हार गये. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया. प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं. उन्हें और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘अबकी बार 400 पार’. मैंने लोगों से कहा था कि इस बार 200 पार भी होगा या नहीं पता नहीं. नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि अब उन्हें दूसरी पार्टियों से मिन्नतें करनी पड़ेंगी.

सुश्री बनर्जी ने कहा : बंगाल के लोगों की राय से मैं खुश हूं. जिस संदेशखाली को लेकर दुष्प्रचार फैलाया गया, हमारी मां-बहनों का असम्मान किया गया. उसके बावजूद भी हम (तृणमूल) वहां जीत गये, जो बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. मैं बंगाल के. लोगों को जनादेश के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता से बाहर हो जायें और भाजपा के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा ने कई पार्टियों को ””””तोड़”””” दिया, लेकिन अब लोगों ने उनका मनोबल तोड़ दिया है.

आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही यूपी में जीतेंगे : अन्य राज्यों में हुए नतीजों का भी मुख्यमंत्री बनर्जी ने जिक्र किया और कहा : उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर मैंने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है. आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे. बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है. राजद के तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है. मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को भी धन्यवाद किया है.अयोध्या लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा : इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. चुनाव हो गये हैं.

इंडिया की बैठक में शामिल होंगे अभिषेक : ममता बनर्जी ने अन्य पार्टियों से भी आग्रह किया कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आयें. इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होने की बात पर तृणमूल प्रमुख ने कहा कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगी, लेकिन तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करेंगी. वह चाहती हैं कि ‘मोदी आउट’ हों और ‘इंडिया’ आये. वह जानती हैं कि ‘इंडिया’ के पास क्षमता है. जब वह बोले थे 400 पार. अब, भाजपा को दो-तिहाई बहुमत नहीं मिली है. मैं आशावान हूं कि ‘इंडिया’ टीम अब भाजपा को नहीं छोड़ेगी. लोग चाहते हैं कि देश को ‘इंडिया’ नेतृत्व दे, ताकि देश के लोगों को न्याय मिले. प्रजातंत्र की रक्षा की जाये. संविधान की रक्षा की जाये. बेरोजगार युवकों को भी नौकरी मिले.

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी मैसेज किया है. लेकिन शायद उन्होंने मैसेज नहीं देखा है. उन्हें लोग बहुत समय गलत समझते हैं. उन्होंने कहा था कि जो जहां मजबूत है. वहां चुनाव लड़े. चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है.

पूर्व मेदिनीपुर स्थित कांथी और तमलुक दोनों ही लोकसभा सीटें तृणमूल कांग्रेस से छीन गयी हैं. तमलुक से भाजपा ने कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांथी से भगवा दल के उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी रहे, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाई भी हैं. उन दोनों सीटों पर मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के लिए हुई मतगणना के दौरान जैसी गड़बड़ी हुई थी, ठीक वैसी ही गड़बड़ी तमलुक लोकसभा सीट पर हुई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तमलुक और कांथी सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान धांधली और रिगिंग हुई थी. यहां हुई मतगणना को दौरान पुलिस कर्मियों को काउंटिंग सेंटरों के पास नहीं जाने दिया गया. इधर, उन्होंने बहरमपुर सीट पर पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की जीत पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही बहरमपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव में उन्होंने ‘भाजपा एजेंट’ के रूप में काम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें