23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में ममता का जादू बरकरार

पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जादू बरकरार है. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस को कुल 42 सीटों में 29 पर सफलता मिली है.

संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जादू बरकरार है. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस को कुल 42 सीटों में 29 पर सफलता मिली है. उसे 2019 के चुनाव में 22 और 2014 में 34 सीटें मिली थीं. 2019 के चुनाव में भाजपा ने 18 सीटें जीती थीं. इस बार उसके खाते में 12 सीटें आयी हैं. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मालदा दक्षिण से संतोष करना पड़ा है. वाममोर्चा का खाता भी नहीं खुल सका. 2019 के चुनाव में भी राज्य में वाममोर्चा खाली हाथ रहा था. इस बार मुर्शिदाबाद से माकपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम को जीत की उम्मीद थी, लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस के अबू ताहेर खान से चुनाव हार गये हैं. उत्तर बंगाल में भाजपा को कूचबिहार सीट खोनी पड़ी है. भाजपा अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट सीट फिर से जीतने में कामयाब हुई है. बालुरघाट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने फिर जीत हासिल की है. बांकुड़ा से केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार चुनाव हार गये हैं. कूचबिहार से केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी चुनाव हार गये. तृणमूल ने इस बार भाजपा से जो सीटें छीन ली हैं, उनमें हुगली, बैरकपुर, बांकुड़ा, कूचबिहार, मेदिनीपुर व बर्दवान-दुर्गापुर शामिल है. पिछली बार ये सभी सीटें भाजपा के पास थीं. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा दूसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. वहीं, बर्दवान-दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को जीत मिली है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष को हराया. दक्षिण बंगाल में भाजपा अपना कोई खास असर नहीं दिखा पायी. तृणमूल ने हावड़ा, उलबेड़िया, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, जादवपुर, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, जयनगर सहित अन्य सीटें जीत ली हैं. डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी ने सात लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. यह एक रिकॉर्ड हो सकता है. संदेशखाली का मुद्दा चुनाव में बेअसर दिखा. बीरभूम की सभी सीटें तृणमूल ने जीत लीं. बशीरहाट से भाजपा की रेखा पात्रा को हार का सामना करना पड़ा. मालदा उत्तर से भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने चुनाव जीता है. सवाल पूछने के मामले में संसद से निष्कासित महुआ मोइत्रा ने कृष्णानगर से जीत हासिल की है. तमलुक व कांथी सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की है. तृणमूल को मिलीं सीटें: कूचबिहार (एससी), जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, बहरमपुर कृष्णानगर, बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी), बीरभूम, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग (एससी), घाटाल, झाड़ग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, बांकुड़ा, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर (एससी), मथुरापुर (एससी), डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण व कोलकाता उत्तर ये सीटें आयी हैं भाजपा के खाते में: अलीपुरदुआर (एसटी), जलपाईगुड़ी,दार्जिलिंग, रायगंज, राणाघाट (एससी), बालुरघाट, मालदा उत्तर, बनगांव, तमलुक, कांथी, पुरुलिया और विष्णुपुर (एससी) कांग्रेस को जीत मिली है: मालदा दक्षिण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें