राणा गौरी शंकर, मुंगेर
Bihar Lok Sabha Election Result 2024 मुंगेर लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार एनडीए ने जीत का परचम लहराया है. एनडीए के प्रमुख घटक जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करायी है. वे वर्ष 2009 व 2019 में भी मुंगेर सीट से सांसद रह चुके हैं. इस बार उन्होंने राजद के उम्मीदवार कुमारी अनिता को पराजित किया है. अन्य उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये. उन्होंने पहले चक्र से ही अपने विरोधी प्रत्याशी राजद की कुमारी अनिता को पीछे रखा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे जीत का फासला भी बढ़ता चला गया. मतगणना के अंतिम चक्र तक उन्होंने अपने विरोधी को पीछे ही रखा.
पहले चक्र के मतगणना में जहां ललन सिंह को 23,881 मत मिले. वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कुमारी अनिता को 18,589 मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे चक्र के मतगणना में यह फासला बढ़ते हुए ललन सिंह को कुल 46,980 मत एवं कुमारी अनिता ने 42,993 मत प्राप्त किया. जैसे-जैसे मतगणना बढ़ता गया, वैसे-वैसे वोट का अंतर भी ललन सिंह का बढ़ता चला गया. आठवें चक्र की गिनती में ललन सिंह 1,86,207 मत पर पहुंच गये. जबकि कुमारी अनिता 1,45,695 मत तक ही पहुंची. यह सिलसिला कहीं रुका नहीं, बल्कि चक्रवार ललन सिंह के मतों में वृद्धि होती चली गयी. जो अंतिम चक्र तक जारी रहा. एक भी बार ऐसा मौका नहीं आया कि कुमारी अनिता आगे निकली हो.
नया परिसीमन के बाद से एनडीए का रहा है कब्जा
मुंगेर संसदीय सीट एनडीए के लिए काफी लक्की रहा है. वर्ष 2009 में जब नये परिसीमन के आधार पर पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ था तो जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जीते थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू एनडीए से अलग होकर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था, फिर एनडीए प्रत्याशी लोजपा की वीणा देवी ने चुनाव जीता था. उस चुनाव में जदयू के ललन सिंह को पराजित होना पड़ा था. लेकिन 2019 में जब राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पुन: अपना कब्जा जमाया.
2024 में मुकाबला कठिन रहा, लेकिन ललन सिंह ने शानदार जीत दर्ज करायी है. विदित हो कि वर्ष 2004 में इस सीट से राजद के जयप्रकाश नारायण यादव सांसद बने थे. लेकिन वर्ष 2009 में जब नये परिसीमन के आधार पर मुंगेर संसदीय क्षेत्र का गठन हुआ तो इस लोकसभा में पटना जिले के बाढ़ व मोकामा तथा लखीसराय विधानसभा को शामिल किया गया. जबकि तारापुर व जमुई विधानसभा को मुंगेर से काटकर जमुई संसदीय क्षेत्र में मिला दिया गया. फलत: मुंगेर संसदीय सीट एनडीए के मतों का गढ़ बन गया और लगातार इस सीट पर एनडीए की जीत हो रही है.
जदयू के लिए प्रतिष्ठा का सीट था मुंगेर
जदयू के लिए मुंगेर सीट प्रतिष्ठा का बन गया था. जिसके कारण न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की नजर इस सीट पर लगी थी. यहां से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी तथा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मैदान में थे. फलत: इस क्षेत्र में लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा भी होता रहा. एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद प्रधानमंत्री मुंगेर के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किये. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय तथा बाढ़ व मोकामा तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनावी सभा करते रहे. राज्य सरकार के मंत्री सुमित सिंह, लेसी सिंह सहित कई मंत्री इस लोकसभा में अपनी ताकत को झोंक दिया था. क्योंकि जदयू और एनडीए के लिए यह प्रतिष्ठा का सीट बन गया था. वैसे जदयू ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज कराकर अपनी प्रतिष्ठा को भी बचा ली है.