15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के फुलवारी शरीफ में गोली मारकर युवक की हत्या, लापता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

पटना के फुलवारी शरीफ में एक युवक की हत्या करके उसके शव को फेंक दिया गया. इलाके में सनसनी फैली है.

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में सुबह-सुबह युवक का फेंका हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर में रहने वाले मनोज यादव के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. जिसकी हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. विकास मंगलवार की शाम से ही लापता था.

घर से निकला और हो गया लापता

परिवार वालों का कहना है कि विकास ने अपने दोस्त सूरज को 10 लख रुपए व्यापार में दिए थे. सूरज ने ही मंगलवार की शाम को विकास को कॉल करके रुपए देने के लिए बुलाया. देर रात जब विकास का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो परिजन बेचैन होकर उसे खोजने लगे. थाना पुलिस को भी सूचना दी गई. बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे मिशन के पास आहर में विकास की बाइक देखकर लोगों ने उसके शव को ढूंढना शुरू किया तो शव बाधार में पाया गया.

घटनास्थल पर उमड़ी भीड़

विकास को गोली मार कर हत्या की गई है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हत्या के बाद शव मिलने की बात फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिवार वाले शव के पास ही रोते बिलखते पाए गए.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में टोला सेवक की हत्या, घर के बाहर सोये अवस्था में गोली मारकर भागे बदमाश

गांव के लोगों ने बताया

गांव के लोगों ने बताया कि विकास कुमार शाम के बाद घर नहीं लौटा. देर रात उसका मोबाइल ऑफ होने पर परिजन ने फुलवारी थाना को भी सूचना दिया. पुलिस और परिजन विकास की तलाश कर ही रहे थे कि सुबह 3:00 बजे उसकी मोटरसाइकिल फुलवारी शरीफ मिशन रोड के मिशन के पीछे आहर पर फेंका हुआ मिला. इसके बाद परिजन खेत में गए तो कुरकुरी मूसहरी से दक्षिण ढ़िबड़ा के चवर में मिशन से उत्तर गोली मारकर फेंका हुआ विकास का शव मिला.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

मृतक विकास की 1 साल पहले शादी हुई थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है जिसका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के पिता मनोज पेंटिंग का काम करते हैं और पेंटिंग कारोबार के ठेकेदारी भी करते हैं. मृतक के माता-पिता समेत पूरे परिवार में रोना पीटना मचा हुआ है. परिवार वाले रोड रोकर यही बात पुलिस को बता रहे हैं कि नैन चक में अपनी मौसी के घर रहने वाला सूरज को विकास ने 10 लाख रुपया दिया था. सूरज बार-बार पैसा देने में आनाकानी कर रहा था. मंगलवार को शाम में उसने कॉल करके विकास को बुलाया था.

परिवार ने लगाया आरोप

मृतक की पत्नी का कहना है कि देर शाम 7:00 बजे विकास से अंतिम बार बात हुई तो उसने बताया कि वह सूरज के साथ है. परिवार वाले का स्पष्ट आरोप है की सूरज ने हीं विकास की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना स्थल पर एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सेहाग, थाना अध्यक्ष सफीर आलम दलबल के साथ पहुंचकर तहकीकात करने में लगे हुए हैं.

(फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें