लाइव अपडेट
स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हम तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, दक्षिणी राज्यों की वकालत करेंगे और हमारे अधिकारों की रक्षा करेंगे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हम तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे। मुझे… pic.twitter.com/fUzReEUHl1
पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, रात्रिभोज में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
watch | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Rashtrapati Bhavan to attend the dinner organised by President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/9lQjaI3beo
— ANI (@ANI) June 5, 2024
जिन्हें संविधान पर भरोसा है, वो साथ आएं : खरगे
इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिाकार्जुन खरगे ने कहा, चुनाव रिजल्ट मोदी की नैतिक हार है. उन्होंने कहा, सभी दलों का गठबंधन में स्वागत है. उन्होंने आगे कहा, जिन्हें संविधान पर भरोसा है, वो साथ आएं.
अगर नीतीश कुमार किंग मेकर हैं तो बिहार को दिलाएं विशेष राज्य का दर्जा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए. हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था. अगर नीतीश कुमार किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं.
खरगे आवास पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर भारत गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इसके साथ ही गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं.
watch | Delhi | Jharkhand CM & JMM leader Champai Soren will attend INDIA alliance meeting at Congress President Mallikarjun Kharge's residence pic.twitter.com/loJ2sgzQXn
— ANI (@ANI) June 5, 2024
कुछ देर में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू
एनडीए की बैठक के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने वाली है. जिसमें गठबंधन दल के प्रमुख नेता पहुंचने लगे हैं. बैठक में शरद पवार, संजय राउत, राहुल गांधी, सहित कई दिग्गज नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवाप पर पहुंचे हैं.
watch | NCP-SCP leaders Sharad Pawar and Supriya Sule will take part in INDIA alliance meeting at the residence of Congress president Mallikarjun Kharge in Delhi pic.twitter.com/bHZuuynBl7
— ANI (@ANI) June 5, 2024
राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की
कैबिनेट ने आज की बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी है. राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
The Cabinet, in its today's meeting, has advised the President to dissolve the 17th Lok Sabha with immediate effect. The President has accepted the advice of the Cabinet and signed the order dissolving the 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/5FNUmiOTFS
— ANI (@ANI) June 5, 2024
पीएम मोदी के साथ एनडीए नेताओं की बैठक खत्म
पीएम मोदी के आवास में एनडीए नेताओं की बैठक समाप्त हो चुकी है. ऐसी खबर आ रही है कि पीएम मोदी एनडीए नेताओं के साथ मिलकर आज रात राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के घटक दलों की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए.
watch | Union Home Minister Amit Shah leaves from 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi after the conclusion of the meeting of NDA's constituent parties. pic.twitter.com/bFTEGsbusW
— ANI (@ANI) June 5, 2024
आज ही सरकार बनाने का दावा करने पर विचार
एनडीए की बैठक में आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करने पर विचार किया जा रहा है. संभव है कि पीएम मोदी आज ही अपना दावा करें.
एनडीए की बैठक शुरू
एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हो गई है. इस बैठक में चिराग पासवान, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हैं.
The meeting of NDA's constituent parties begins at 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi
— ANI (@ANI) June 5, 2024
Visuals from outside 7, LKM pic.twitter.com/EztP6l086x
मैं चाहता हूं नरेंद्र मोदी पीएम बने : जीतन राम मांझी
हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि मैं यह चाहता हूंं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हम उनके साथ हैं. एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने यह बात कही.
NDA के नेता पहुंच रहे पीएम आवास
NDA : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद अब गठबंधन के नेता सरकार बनाने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर यह बैठक शुरू हो जाएगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के नेता टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान सहित बीजेपी के नेता पीएम आवास पहुंचने लगे हैं.
17वीं लोकसभा भंग
आज नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बैठक कर 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. पीएम मोदी के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि नरेंद्र मोदी आठ जून को शपथ ले सकते हैं. इससे पहले एनडीए की बैठक सात तारीख को होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा.