12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart पर लगा है लेटेस्ट आईफोन्स का मेला, iPhone 14 से लेकर iPhone 15 Pro Max पर ऑफर्स की बरसात

iPhone Offer: फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट आईफोन 14 प्लस, आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो और अन्य डिवाइस पर बैंक ऑफर के अलावा भारी फ्लैट छूट दे रही है.

Latest Apple iPhone Offer: फ्लिपकार्ट अपने प्लैटफॉर्म पर एंड ऑफ सीजन सेल इवेंट लेकर आया है और इसमें कई आईफोन्स पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट आईफोन 14 प्लस, आईफोन्स 15, आईफोन्स 15 प्रो और अन्य डिवाइस पर बैंक ऑफर के अलावा भारी फ्लैट छूट दे रही है. यह सेल पहले से लाइव है और 8 जून तक जारी रहेगी. आइए जानते हैं कि डील में क्या खास है-

बेहतरीन डील

फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल के दौरान आईफोन 14 प्लस को 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यहां बतायी गई कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. यह कीमत इसके ऑफिशियल रिटेल सेल प्राइस 79,900 रुपये से कम है. इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट पर यह फोन 17,901 रुपये सस्ता मिल रहा है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील है जो आईफोन 14 प्लस मॉडल डिवाइस खरीदना चाहते हैं. इस पर कुछ बैंक ऑफर भी हैं, जिसमें HDFC बैंक EMI ऑप्शंस पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है. वहीं, जो लोग नियमित iPhone 14 मॉडल खरीदना चाहते हैं, उन्हें 56,999 रुपये खर्च करने होंगे.

iPhone 15 के बाद Apple ने कर ली iPhone 16 सीरीज की तैयारी, मिलेंगे इन-डिवाइस AI फीचर्स

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

iPhone मंगा रहे ऑनलाइन, तो जरा सावधानी से; कहीं नकली फोन न चिपका दे कोई

iPhone 14 से बेहतर iPhone 15

iPhone 14 खरीदने वाले कुछ अधिक खर्च कर iPhone 15 ले सकते हैं. iPhone 14 की तुलना में iPhone 15 फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा शॉट प्रदान करेगा. बेशक, आपको iPhone 15 Pro मॉडल के साथ हर चीज का बेहतरीन अनुभव मिलेगा. लेकिन वहीं, रेगुलर iPhone 15 मॉडल ने भी अपने प्राइस सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म किया है

iPhone 15 पर ऑफर्स

iPhone 15 की कीमत अब 70,999 रुपये से शुरू होती है. बता दें कि इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये रही है. उपभोक्ताओं को इसपर 8,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और SBI बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इससे की प्रभावी कीमत 66,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा आप लेटेस्ट iPhone पर और अधिक छूट पाने के लिए एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में अंतर

iPhone 15 Pro स्मार्टफोन के लिए खरीदारों को 1,27,990 रुपये खर्च करने होंगे. यह इसकी मूल कीमत 1,34,900 रुपये से कम है. इसी तरह, iPhone 15 Pro Max फ्लिपकार्ट पर 1,48,900 रुपये में बिक रहा है, जो 1,59,900 रुपये की लॉन्च कीमत से कम है. बता दें कि आप कोई भी रेगुलर प्रो मॉडल खरीदने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि आपको दोनों पर एक समान परफॉर्मेंस मिलेगा. प्रो मैक्स में केवल थोड़ी बड़ी बैटरी और डिस्प्ले है. इसमें 5x ऑप्टिकल जूम है और रेगुलर प्रो वर्जन में 3x ऑप्टिकल जूम है. दोनों डिवाइस के बाकी स्पेक्स लगभग एक ही जैसे हैं.

iPhone के साथ करते हैं यह खिलवाड़? Apple ने दी यह बड़ी चेतावनी

Tim Cook ने ऐपल यूजर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, जल्द मिलेंगे जेनरेटिव एआई वाले ये फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें