खूंटी संसदीय क्षेत्र से विजयी होने के बाद कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान सांसद कालीचरण मुंडा बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के निकट कालीचरण मुंडा का जोरदार स्वागत किया गया.पत्रकारों से बातचीत करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं खूंटी संसदीय क्षेत्र के लोगों की जीत है. उन्होंने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को लेकर चलेंगे. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अलावा महागठबंधन के कार्यकर्ता में जमकर उत्साह दिखा. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये और आतिशबाजी भी की.
संजय सेठ ने निकाला विजय रथ
रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विजय जुलूस निकाला. यह जुलूस सांसद आवास से काली मंदिर तक निकाली गई. इस दौरान संजय सेठ ने काली मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. शोभा यात्रा के दौरान ढोल ताशा नगाडे के साथ राम दरबार की भव्य झांकी निकाली गई. रांची के सांसद संजय सेठ ने अपनी जीत पर रांची की जनता को बधाई देते हुए कहा या जीत हमारी नहीं यह रांची की जनता की जीत है. जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जो स्नेहा और प्यार रांची लोकसभा की जनता ने दिया है उसके लिए हृदय से धन्यवाद. उन्होंने रांची के जो अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया.
कई और विजयी प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूस
चुनाव परिणाम आने के बाद कई विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाला. इनमें गिरिडीह से चंद्र प्रकाश चौधरी, धनबाद से ढुल्लू महतो, गोड्डा से निशिकांत दुबे आदि नेताओं ने भी जनता का आभार प्रकट किया. आपको बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर विजयी हुई है. वहीं झामुमो को तीन और कांग्रेस को 2 सीटें मिली है. आजसू 1 सीट जीतने में कामयाब रही.