रांची: भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. झारखंड में नौ जून तक हीट वेव की स्थिति रह सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. इसके साथ ही तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि अपने पूर्वानुमान में विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना जतायी है.
हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट
झारखंड में छह से नौ जून तक पलामू, गढ़वा और चतरा जिला समेत विभिन्न जिलों में हीट वेव चल सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इस देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
9 जून तक भीषण गर्मी का कहर
झारखंड के लोगों को अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. नौ जून तक राजधानी रांची और आसपास में भीषण गर्मी पड़ेगी. यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.
हीट वेव का अलर्ट जारी
झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो गया है. सबसे अधिक गर्मी डालटनगंज और गढ़वा में पड़ रही है. वहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है.
इन क्षेत्रों में बारिश के भी आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि छह से 11 जून तक झारखंड में बारिश के भी आसार हैं. उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी एवं मध्य भागों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.