15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग में बैंक जा रहे व्यवसायी के स्टाफ से 17.40 लाख की लूट

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सदर थाना क्षेत्र के हसदा रोड में हुई घटनापूर्णिया. बाइक सवार अपराधियों ने रुपये जमा करने बैंक जा रहे मिर्ची व्यवसायी से 17 लाख 40 हजार लूट लिये. घटना बुधवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित पूर्णिया सिटी हसदा रोड में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर छानबीन शुरू की गयी है. व्यवसायी का स्टाफ शक के दायरे में है. उससे गहन पूछताछ जारी है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा. गुलाबबाग हसदा रोड निवासी मिर्ची व्यवसायी प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू दास के स्टाप राज साह उनके कार्यालय से 17 लाख 40 हजार रुपये लेकर बैंक जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था. इसी दौरान, एक अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी पीछा करते हुए स्टाफ को हथियार का भय दिखाकर रोक लिया और रुपये से भरा बैग लूट कर पूर्णिया सिटी रोड की ओर भाग गया. घटना का वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस :

घटना के बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल सदलबल पहुंचकर मिर्ची व्यवसायी के स्टाफ से पूछताछ की. स्टाफ ने बताया कि वह गुलाबबाग सोनौली चौक स्थित एक बैंक व्यवसायी का रुपये जमा करने जा रहा था. उसे पूछताछ में अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि अपराधियों ने लूट की घटना में हथियार का इस्तेमाल किया या नहीं. स्टाफ कभी बता रहा है कि अपराधियों ने उसे मुक्का मारकर रुपये छीन लिया तो कभी हथियार दिखाने की बात बता रहे हैं. इधर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज में एक बाइक पर सवार दो बदमाश नजर आ रहा है. इसमें बाइक चला रहा अपराधी गमछे से चेहरे को ढक रखा है जबकि पीछे बैठा कैप लगाया हुआ है. फोटो. 5 पूर्णिया 8-सीसीटीवी में भागते बाइक सवार दो अपराधी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें