दरभंगा के माजिन मंसूर को ऑल इंडिया पहला रैंक संवाददाता, पटना दरभंगा के माजिन मंसूर ने नीट यूजी में ऑल इंडिया पहला रैंक हासिल किया है. माजिन ने 720 में 720 अंक प्राप्त किया है. माजिन ने बताया कि मेरे परिवार में कई लोग डॉक्टर हैं. उनको लोगों की सेवा करते हुए देखता था, तो मेरा भी मन करता था कि डॉक्टर बनूं. इसलिए नीट की तैयारी करने का निर्णय लिया और कोटा आकर एलन कैरियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. मेरे पिता डॉ मसूर बख्त भी पीडियाट्रीशियन हैं. हम तीन भाई हैं, मैं मंझला हूं. बड़े भाई बीडीएस कर रहे हैं और सबसे छोटा भाई अभी 10वीं में पढ़ रहा है. मैंने 10वीं कक्षा 96.4 प्रतिशत अंकों से पास की है, जबकि 12वीं कक्षा इसी साल 87.2 प्रतिशत अंकों से पास की. मजिन ने बताया कि मैंने कभी भी टाइम के अनुसार पढ़ाई नहीं की. कोशिश करता था कि जो भी कंसेप्ट है, वह सॉलिड हो जाये. एनसीइआरटी पर फोकस रखा और कंसेप्ट बिल्डिंग पर ध्यान दिया. एग्जाम से पहले पूरी तरह से रिलैक्स था. सिर्फ छोटी-छोटी गलतियों पर फोकस किया ताकि नीट के पेपर में उन गलतियों को नहीं कर दूं. अब एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करूंगा. आप शुरुआत से पढ़ाई स्ट्रेटेजी के साथ करें, डाउट्स दूर करते रहें. फैकल्टीज का सपोर्ट लीजिए. हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करें और अगले टेस्ट में पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें. एनसीइआरटी पर फोकस करिए. शॉर्ट नोट्स बनाइए, जो एग्जाम से पहले काफी हेल्प करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है