पाकुड़. डायट भवन में बुधवार को जे गुरूजी एप, पीएमएस पोर्टल, आइसीटी व स्मार्ट क्लासेस के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार संबंधितों को ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया. गुरुजी एप के बारे में बताया गया कि इस एप के माध्यम से डिजिटल कंटेंट के साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम के से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खुद का मूल्यांकन भी कर सकेंगे. गलत उत्तर की समुचित व्याख्या के साथ सही उत्तर इस एप के जरिए मिलेगा. छुट्टी के दिन घर बैठे यूजर पासवर्ड के माध्यम से बच्चे लॉगइन कर पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं पीएमएस पोर्टल,आइसीटी व स्मार्ट क्लासेस के सफल संचालन को लेकर जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है