किशनगंज. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा कैंप में उप महानिरीक्षक ईश औल के द्वारा जवानों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व इसे संरक्षित करने के संबंध में शपथ दिलाई गई. इसके बाद पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे रीजनल प्रेसिडेंट परिवार कल्याण केंद्र श्रीमती मोना औल एवं अन्य पदाधिकारी, क्षेत्रीय मुख्यालय के अधीन 17, 132 एवं 175 वी वाहिनियों के सभी कमान अधिकारी,अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवानों के साथ कुल 225 सीमा प्रहरी मौजूद थे. इस आयोजन के तहत क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर, 72 वी एवं 152 वी वाहिनी मुख्यालय पांजीपारा एवं सभी सीमा चौकियों में आज के महत्त्वपूर्ण दिवस के उपलक्ष्य के अवसर पर पौधरोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है