गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले में रहनेवाली एक विवाहिता को ससुराल में करेंट लगा कर जान मारने का प्रयास करने का मामला आया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को पीड़िता के बयान पर पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना इलाके के रहनेवाले ससुरालवालों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने दारोगा को बताया है कि नवंबर 2023 में मुस्लिम रीति-रिवाज से उनकी शादी मुरारपुर मस्जिद के पास एक युवक के साथ हुई थी. ससुराल में कुछ दिनों तक सब-कुछ ठीक रहा, लेकिन कार की मांग को लेकर ससुरालवालों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. उसे मारने की योजना के तहत कपड़ा सूखानेवाले तार पर बिजली का करेंट प्रवाहित कर दिया, लेकिन किस्मत से बच गयी. ससुरालवालों ने उनके कमरे में भी बिजली का करेंट प्रवाहित कर दिया. इस बारे में विरोध करने पर ससुराल में उसे मारपीट की. पेट पर लात से मार देने से उनके गर्भ में पल रहा बच्चा खराब हो गया. जब उनकी स्थिति खराब होने लगी तो ससुरालवालों में उसे मायके में घर के दरवाजे पर उतार दिया. इस मामले के बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायती के दौरान भी ससुरालवालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके पति ने दूसरी शादी करने की धमकी दी. इसके बाद वह ससुराल गयी, तो उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया. इधर, पीड़िता के बयान पर कोतवाली थाने के दारोगा ने ससुरालवालों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है