21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी रहेगी खतरे में

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को गया व्यवहार न्यायालय में गया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक ने पौधारोपण किया.

गया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को गया व्यवहार न्यायालय में गया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक, औरंगाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक राज व जहानाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार अग्निहोत्री, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर, गया में पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में पौधारोपण कार्यक्रम किया. इन सभी पदाधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए आगाह किया कि अभी से इसका प्रभाव वातावरण पर पड़ना शुरू हो गया है. जनमानस प्रभावित हो रहा है. ऐसे में अगर हम अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी तो दूर हम खुद ही अपने आप को माफ नहीं कर पायेंगे. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से अपील की है कि प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधे लगाएं तथा उसे संरक्षित रखें. इस मौके पर न्यायालय के कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय परिसर में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया और सभी पारा विधिक स्वयंसेवक को पांच पौधे लगाने का निर्देश दिया गया. इस पौधारोपण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार, प्रतुल कुमार, हारून रशीद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें