16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रैक्टर के बीच टक्कर, दोनों चालक घायल

दो ट्रैक्टर के बीच टक्कर, दोनों चालक घायल

गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बाइस प्लॉट के पास दो ट्रैक्टर के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जोरदार थी कि इसमें एक ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में दोनों ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में हुरदाग गांव निवासी द्वारिका भुइयां के पुत्र अजय भुइयां (30 वर्ष) और द्वारिका राम के पुत्र सोनु राम (25 वर्ष) शामिल है. दोनों चालकों को स्थानीय लोगों की मदद से रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गढ़वा रेफर कर दिया गया. इसमें चालक अजय भुइयां की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार देर शाम की है. प्राप्त समाचार के अनुसार एक ट्रैक्टर बाइस प्लॉट के पास पहले से लगा था. तेजगति से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में धक्का मार दिया. दोनों ट्रैक्टर की जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गये. वहां उन्होंने दोनों ट्रैक्टर चालकों को घायल स्थिति मेंं देखने के बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें