23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग परिसर में पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्थानीय वन विभाग कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया.

बारियातू. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्थानीय वन विभाग कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर वनरक्षी मंगल सिंह, आनंद चौधरी, संतोष उरांव, दिलीप उरांव, विश्वास कुमार, अमित तिवारी, शिवशंकर राम, विजय शंकर, धनंजय उरांव सहित अन्य कर्मियों ने पौधे लगाये. संतोष उरांव ने कहा कि जंगल और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है. इसके लिये पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल सहित अन्य स्थानों पर पौधा लगाने की अपील की.

एनसीसी कैडेट ने रैली निकालकर पर्यावरण की महता को समझाया

बालूमाथ. राजकीयकृत उच्च विद्यालय बालूमाथ में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एनसीसी कैडेट ने जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रैली विद्यालय परिसर से टमटमटोला, पांकी मोड़ होते पुन: विद्यालय परिसर पहुंची. वहां शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पौधरोपण किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. प्रधानाचार्या रूबी बानो ने कहा कि पर्यावरण है, तभी पृथ्वी पर जीवन संभव है. इस अवसर पर एनसीसी के मो वसीम इमाम, पंकज सिंह व वन विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

आवासीय परिसर और परियोजना कार्यालय में पौधरोपण

चंदवा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीभीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर बनहरदी कोल परियोजना के महाप्रबंधक मणिकांत और के चंद्रशेखर के नेतृत्व में अमवाटीकर स्थित आवासीय परिसर और परियोजना कार्यालय में पौधरोपण किया गया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कि वृक्षों के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए आनेवाली पीढ़ियों के लिये हमें सोचना चाहिए. कार्यक्रम में रंजीत बहादुर सिंह, अमरेश राउल, विनेश कुमार, भानु प्रकाश, सुबोध जोन पुर्ति, शुभंकर मंडल, अबीरलाल नाथ, अमित द्विवेदी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें