11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में भी पूरा नहीं हाे सका डेढ किलोमीटर जेल पईन सड़क का निर्माण कार्य

नगर के सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में से एक जेल पईन रोड का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है

बक्सर. नगर के सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में से एक जेल पईन रोड का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पिछले 11 माह में कार्य एजेंसी ने डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं करा सका है. अति महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य अंतिम रूप से 8 मार्च तक पूरा कराने का विभागीय जानकारी दी गई थी. लेकिन कार्य एजेंसी द्धारा निर्माण कार्य में अभिरूचि नहीं दिखाने की वजह से महीनों बाद भी डेढ़ किलोमीटर महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकेगा. वहीं सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही स्टेशन रोड से जेल पईन के प्रारंभ स्थल पर ही सड़क के बीच बना नाला टूट गया हैै. जो बडे हादसे का निमंत्रण दे रहा हैै. ज्ञात हो कि लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर बन रहे जेल पईन रोड का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. वहीं नाला का निर्माण कई जगहों पर अधूरा पड़ा हुआ है. निर्धारित समय 8 मार्च की बजाय 8 जून तक भी पूरा नहीं हो सका है. जिससे लोगों की समस्या पहले की तरह ही बनी हुई है. जिसमें अभी काफी देर हो सकती है. यह सडक नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके बावजूद कार्य एजेंसी द्धारा कार्य कराने की गति काफी धीमी है. जिसके कारण निर्माण कार्य में अभी काफी समय लग सकता है. 1.5 किलोमीटर जेल पइन रोड का निर्माण करीब 14 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. कार्य धीमी होने के कारण पिछले 11 माह से निर्माणाधीन बना हुआ है. चुनाव के पूर्व कार्य को पूरा कराने के डीएम के निर्देश के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है. निर्माण से पूर्व ही नाला सड़क के बीचों बीच टूट गया है. कार्य पूरा होने से पूर्व ही सड़क के प्रवेश पर ही टूटा पुलिया नगर के स्टेशन रोड से जेल पईन के प्रवेश द्धार पर ही सड़क के बीचों बीच पुलिया टूट गया है. जिसके कारण कभी भी यह सड़क बडे हादसे का गवाह बन सकता है. ज्ञात हो कि अभी कार्य पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन पुलिया के टूट जाने के बाद इसके निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे है. इसके साथ ही बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है. सड़क के बीचों बीच बने गढ्ढे से लोगों को हमेशा खतरा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें