सिमुलतला. थाना क्षेत्र में बीते 26 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार बांका-कटोरिया के बीच 33 हजार वोल्ट का पोल गिर जाने से बिजली बाधित हो गया है. लोग गर्मी से बचने को लेकर पेड़-पौधा का सहारा ले रहे हैं. दूध, दही व कोल्ड ड्रिंक आदि सामनों की विक्रेता भी काफी परेशानी में हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता मणी शंकर ने बताया कि कटोरिया बांका के बीच बिजली का सात पोल गिर जाने के कारण बिजली बाधित है. बिजली आपूर्ति पुनः प्रारंभ करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बहुत जल्द सिमुलतला वासियों को बिजली मुहैया करा दी जायेगी. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है