मधुबनी. लोकसभा चुनाव में मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय सीट के विधानसभा बार वोटों के आकलन पर यह पाया गया कि दोनों ही क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के खजौली विधानसभा क्षेत्र में जदयू के रामप्रीत मंडल को 82495 मत प्राप्त हुआ. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वीआइपी पार्टी के सुमन कुमार को 66118 मत मिला. इसी तरह बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में जदयू को 93200 मत मिला. जबकि वीआइपी के प्रत्याशी को 58968 मत मिला. राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जदयू को 84067 मत मिले. जबकि वीआईपी पार्टी को 50770 मत मिले. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू को 91830 मत मिला जबकि वीआईपी को 42045 मत मिला. फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से जदयू को 83940 मत मिला. जबकि वीआइपी को 62474 मत मिला. लौकहा विधानसभा क्षेत्र से जदयू को 96606 मत मिले. जबकि वीआइपी को 69614 मत प्राप्त हुए .सभी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के बाद जदयू के रामप्रीत मंडल को 894 पोस्टल बैलट के मत को मिलाकर 5,33,032 मत मिला. जबकि वीआईपी के सुमन कुमार को पोस्टल बैलेट के 874 मत को मिलाकर कुल 3,48,863 मत प्राप्त हुआ. जदयू के रामप्रीत मंडल को झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी के सुमन कुमार को मिले मत का दोगुना से भी अधिक मत मिले. इसी तरह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के डॉ. अशोक कुमार यादव को 96,752 मत मिले, जबकि राजद के मो. अली अशरफ फातमी को 55821 मत मिले. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 89518 मत प्राप्त हुआ. जबकि राजद को 53945 मत प्राप्त हुआ. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 84990 मत प्राप्त हुआ. जबकि राजद को 78207 मत मिले. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 104496 मत मिले. जबकि राजद को 70393 मत मिले. दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 84086 मत मिले, जबकि राजद को 73747 मत मिले. दरभंगा जिला के ही जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 92863 मत मिले. जबकि राजद को 68795 मत प्राप्त हुआ. मतों की गिनती के बाद भाजपा के डॉ. अशोक कुमार यादव को 723 बैलेट मत मिलकर कुल 5,53,423 मत मिला. जबकि राजद के मो. अली अशरफ फातमी को 574 बैलेट मत मिलकर कुल 401483 मत प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है