15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लवली व रितु के वोट प्रतिशत में 2.76 प्रतिशत का अंतर

शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद की जीत के साथ ही एक मिथक जुड़ गया है.

शिवहर लोकसभा निर्वाचन सीतामढ़ी. शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद की जीत के साथ ही एक मिथक जुड़ गया है. वर्ष 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश पर नये सिरे से शिवहर लोकसभा का गठन किया गया (बथनाहा व मेजरगंज प्रखंड अलग हो गया). परिसीमन बदलने के बाद सवर्ण जाति से लवली आनंद सांसद बनने वाली पहली महिला है. इससे पूर्व रमा देवी वैश्य जाति से भाजपा सांसद के तौर पर लगातार जीत की हैट्रिक बना चुकी हैं. कड़ी टक्कर के बाद अंतत: लवली आनंद 29 हजार 143 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. इसमें लवली आनंद को कुल चार लाख 76 हजार 612 मत प्राप्त हुआ. वहीं, राजद के रितु जायसवाल को चार लाख 47 हजार 469 मत मिला. वोट प्रतिशत पर गौर करें तो लवली आनंद को 45.15 प्रतिशत तथा रितु जायसवाल को 42.39 प्रतिशत मत मिला. दोनों के मत प्रतिशत में 2.76 प्रतिशत का अंतर रहा. इस चुनाव की खास बात यह भी रही कि राजद प्रत्याशी काउंटिंग के प्रत्येक राउंड में पिछड़ती चली गयीं, जो अंत तक बना रहा. — तीसरी महिला सांसद चुनी गयीं लवली आनंद लवली आनंद शिवहर से सांसद चुनी गयी तीसरी महिला हैं. इससे पूर्व राम दुलारी सिन्हा व रमा देवी शिवहर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. स्व राम दुलारी सिन्हा यहां से सांसद चुने जाने के बाद केंद्र सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री भी बनीं. वे केरल की राज्यपाल के पद को भी सुशोभित कर चुकी हैं. वहीं, रमा देवी वर्ष 2009, 2014 व 2019 में लगातार तीन बाद भाजपा की सांसद चुनी गयी. — पूर्व में दो बार भाग्य आजमाइश कर चुकी हैं लवली पूर्व में दो बार बतौर प्रत्याशी लवली आनंद शिवहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं. गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में सजा होने के बाद पति पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल जाने के बाद वह वर्ष 2009 में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार थीं. इस चुनाव में उन्हें 81 हजार 479 मत (14.24 प्रतिशत मत) मिला था. वहीं, वर्ष 2019 में सपा के टिकट पर भाग्य आजमाइश किया, जिसमें उन्हें 46 हजार आठ मत (5.46 प्रतिशत) ही मिल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें