14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे चिराग, पिता को समर्पित की अपनी व पार्टी की जीत

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद चिराग पासवान मंगलवार की देर रात जीत का सर्टिफिकेट लेने आरएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे.

हाजीपुर.

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद चिराग पासवान मंगलवार की देर रात जीत का सर्टिफिकेट लेने आरएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा से जीत का प्रमाणपत्र लेने के दौरान वे काफी भावुक दिखें. जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद वे सर्किट हाउस के समीप अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी मां रीना पासवान जमुई के सांसद और बहनोई अरुण भारती सहित परिवार के पदाधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता, अपने नेता स्व रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने की सोच के साथ हाजीपुर आया हूं. यह काफी भावुक पल है. इससे पहले जब भी कभी ये सर्टिफिकेट हाजीपुर के नाम से हाथ में थामा, उनका नाम रहता था, आज मेरा नाम है. आज कुछ हूं. उनकी बदौलत हूं. वे जहां कहीं भी होंगे अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे होंगे. आगे बढ़ने की शक्ति वही देते हैं. उनके आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर हूं. मेरा और मेरी पार्टी की जीत उनका समर्पित है.

चिराग ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. एक पार्टी जिसे तोड़ दिया गया. नयी पार्टी व नयी सिंबल से शुरुआत की. कहा कि यहां कि धरती मेरे पिता को चुनते आये हैं. पार्टी की रग-रग से वाकिफ है. ऐसे में नये नाम व सिंबल के साथ आना, जहां झोंपड़ी बंगला को लोग अपनी पहचान मानते थे, मेरे पिता के साथ जोड़कर देखते थे, ऐसे में काफी कम समय में नयी पार्टी व सिंबल का जनता तक पहुंचाना बड़ी चुनौती थी, लेकिन जनता से जिस तरह अपना प्यार दिया और हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली में अपना विश्वास जताया, उस पर खड़ा उतरूंगा. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ख्याली पुलाव पका रहा है. भ्रम फैला रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती से खड़ा है. साथ मिलकर हमने चुनाव लड़ा, साथ मिलकर सरकार बनायेंगे और अगले पांच साल तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें