संवाददाता,पटना : प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बुधवार को नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को बचे हुए काम तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने फ्लोरवाइज व ब्लॉकवाइज़ टाइमलाइन के अनुसार प्रगति, प्रवेश-निकास कंट्रोल, सुरक्षात्मक, आपातकालीन व्यवस्था आदि बिंदुओं पर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है. काम तेज़ी से हो रहा है. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा. कलेक्ट्रेट भवन में बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर होगा. यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. लोगों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा. एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय स्थित रहेंगे. इससे कार्य संस्कृति और सुदृढ़ होगी. आयुक्त ने बापू टावर व कालिदास रंगालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. अभियंताओं को तेजी से कार्य करने को कहा गया. मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता अभय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है