16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम समर्थक आठ नामजद सहित 5000 पर प्राथमिक दर्ज

बैरिकड को तोड़ते हुए मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार की ओर जाने का मामला

बोकारो. चास थाना में बुधवार को गिरिडीह लोकसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो समर्थक आठ नामजद सहित 5000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पद पर स्थापित नवाडीह प्रखंड के निवासी कमलेश कुमार ने (मतगणना ड्यूटी) दर्ज कराया है. दर्ज मामले में श्री कुमार ने योगेंद्र महतो, मुकुटधारी महतो, पप्पू महतो, पिंटू महतो, सियाराम महतो, सुभाष चंद्र महतो, रंजीत महतो, मनसू महतो सहित अज्ञात 5000 को आरोपी बनाया है. चास थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी व कनीय अभियंता चास नगर निगम व पुअनि अनिकंत कुमार की ड्यूटी स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार से पेट्रोलिंग में थी. मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया था. इसी क्रम में दोपहर करीब 13.30 बजे गिरिडीह लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो के समर्थक करीब 5,000 की संख्या में मतगणना केंद्र बाजार समिति चास के मुख्य द्वार की तरफ अपने प्रत्याशी की हार की संभावना देखते हुए इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मतगणना को बाधिक करने के उद्देश्य से मुख्य सड़क में लगे बैरिकड को तोड़ते हुए मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार की ओर आने लगे. मेरे व तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया. वे लोग नहीं माने. सभी के साथ धक्का मुक्की करते हुए आगे की ओर बढ़ते गये. उन्हें चेतावनी के साथ राइट फ्लैग भी दिखाया गया. माइक से उन्हे बार-बार तितर-बितर होने के लिए चेतावनी दी गयी, लेकिन भीड़ उग्र बनी रही. वे लोग मुख्य द्वार की ओर बढ़ने लगे, जिसपर उन्हें रोकने के उद्देश्य से उनके ऊपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की गयी, जिस पर वे लोग थोड़ा पीछे हटे. उसके करीब एक घंटा के बाद पुन सभी लोग क्रमशः योगेंद्र महतो, मुकुटधारी महतो, पप्पू महतो, हिंदू महतो, सियाराम महतो, सुभाष चंद्र महतो, रंजीत महतो, मनसु महतो व अन्य का नाम लेकर नारा लगाने लगे. कहने लगे कि आगे बढ़ों हम तुम्हारे साथ है. जिसके बाद उग्र भीड आइटीआइ मोड़ चास से मतगणना स्थल मुख्य द्वार की ओर तेजी से बढ़ने लगी. समझा बुझाकर बढ़ने से रोकने का प्रयास किया गया. परंतु उग्र भीड़ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद पुनि आजाद खॉ, सुदामा कुमार दास, संदीप कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी अफरोज अंसारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को काफी चोटे आई. नामजद सभी व अज्ञात पर कानूनी कार्यवाही की जाए. चास थाना मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें