20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर व निवास स्थान को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का आह्वान

बीएसएल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बोकारो. विश्व पर्यावरण दिवस अभियान हमारी भूमि-हमारा भविष्य नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और ड्राउट रिज़िल्यन्स थीम के तहत बोकारो स्टील प्लांट की ओर से संयंत्र, नगर व अस्पताल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. निदेशक प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो शहर के सिटी पार्क में पौधरोपण किया. नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) ने पर्यावरण संरक्षण को एक जीवन शैली बनाने पर जोर दिया व जन भागीदारी द्वारा अपने शहर व निवास स्थान को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का आह्वान किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महा प्रबंधकगण, महाप्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो लोकल चैप्टर के परिसर में बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया थे. सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) नितेश रंजन व सहायक महाप्रबंधक (एलएंडडी ) अमित आनंद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के विषय पर प्रस्तुति दी गयी. लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं की गयी. इस वर्ष के नोडल पर्यावरण अधिकारी के रूप में समीर महापात्रा, नीरज कुमार, अविनाश कुमार, केएन झा, शशिकांत, अपूर्व विश्वास व ललित मोहन को सम्मानित किया गया. प्रथम इको-इनोवेशन अवार्ड से आरडीसीआई इस की टीम के अभिजीत दास, चंदन कुमार व स्मिता टोप्पो को तथा द्वितीय इको-इनोवेशन अवार्ड से बोकारो के परिक्षेत्रीय गांव दातू के स्कूल के प्रशिक्षक अनिमेष चंद्र तथा उनकी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान निबंध, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा भी की गयी. कार्यक्रम का संचालन व विजेताओं के नामों की उद्घोषणा सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) नितेश रंजन ने किया. सचिव आइइआइ हरिहर राउत के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें