24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी में बोकारो के बच्चों ने मारी बाजी

चिन्मय विद्यालय बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

बोकारो. नीट यूजी 2024 की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी किया गया. इसमें देश भर के छात्र-छात्राओं के साथ ही बोकारो के बच्चों ने भी उम्दा प्रदर्शन कर बेहतर रैंंक प्राप्त किया है. इस साल 13.16 लाख बच्चोंं ने नीट परीक्षा पास की है. नीट में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा है. इस विद्यालय के 18 से अधिक छात्राओं को 600 से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. शुभम आनंद 710, वादिनी कुमारी 696, प्रांजल 689, आयुष 680, मौरुषी घोष 677, प्रेमजीत सिंह 675, शोभिक पॉल 674, निशांत कुमार 653, आयुष राय 647, हर्षराज 645, शाश्वत रंजन 641, आनंद मिश्रा 637, वैष्णवी 634, अनुष्का आनंद 631, आयुषी प्रिया 627,जिज्ञासा तिवारी 621, ऋषिका प्रिया 621, हिमांशु 604 सहित अनुश्री डे , शिल्पी डे, तनुश्री डे, अवंतिका, शशि राज सहित कुल 30 छात्र-छात्राओ के सफल हुए है. प्राचार्य सूरज शर्मा ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. कहा कि यह सफलता विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन प्रबंधन के सहयोग व विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम है. साथ ही अभिभावकों का सतत सहयोग भी इस परिणाम में सहायक रहा है. नीट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं में स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो), बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) , आरएन मल्लिक (कोषाध्यक्ष) , नरमेंद्र कुमार (उपप्राचार्य) ने सभी सफल छात्र- छत्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य सूरज शर्मा ने देवज्योति बोराल (समन्वयक ऊची उड़ान), अशोक चैबे, अजय सिंह, लीला सिंह, डॉ रोशन शर्मा, कुमुद रंजन सिंह सभी वरीय शिक्षकों को शुभकामनाएं दी.

जीजीपीएस, चास

के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. पांच विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. खुशी कुमारी 594 अंक व सूरज कुमार महतो 506 अंक के साथ बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं स्नेहा, अभिषेक घोषाल व स्नेहा कुमारी ने भी सफलता हासिल की. जीजीइएस-अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, प्राचार्य अभिषेक कुमार ने सफल बच्चों को बधाई दी. उज्जवल भविष्य की कामना की.

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल,

बोकारो के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. 14 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की. अनुष्का सोनी ने 98.87, मयंक कुमार ने 98.70 परसेंटाइल प्राप्त किया. वहीं पीयूष कुमार ने 96.66 व आकांक्षा कुमारी ने 94.29 परसेंटाइल प्राप्त किया. अमन कुमार ने 93.01, सोयम कुमार महतो ने 92.78, शहिल कुमार ने 89.29, संजना कुमारी ने 88.21, आकाश कुमार दास ने 84.61, अंजनी ने 81.76, हिमांशु कुमार ने 81.17, शोभा कुमारी ने 80.11 परसेंटाइल, यांतिका कुमारी ने 78.79 व अंबे चौधरी ने 63.68 परसेंटाइल प्राप्त किया. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है.

बोकारो पब्लिक स्कूल, सेक्टर 03 के विद्यार्थियों ने नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आकृति जायसवाल (679 अंक), शोभित श्रीवास्तव (622 अंक), सुमित चौधरी (618 अंक), अनुष्का राय (610 अंक), सौरभ सिंह (599 अंक) व रोशन सिंह (543 अंक) ने सफलता प्राप्त की. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर, निदेशक कैप्टन आरसी़ यादव, उपप्राचार्य विश्वजीत पाल ने सफल छात्र – छात्राओं को बधाई दी. उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें