कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस, आइक्यूएसी एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण सहित अन्य शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा दर्जनों पौधे लगाये गये. सेमिनार में प्राचार्य ने कहा कि सभी प्राणी पृथ्वी के संसाधनों पर निर्भर हैं, इसलिए इसकी रक्षा प्रथम कर्तव्य है. डाॅ अरुण कुमार राय महतो, कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार और डाॅ प्रभाकर कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए. मौके पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, दामोदर बचाओ के विनोद कुमार यादव, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सदन राम, मो साजिद, रवि यादविंदु, शिव चंद्र झा, राजेश्वर सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, बालेश्वर यादव, भगन घासी, संतोष राम के अलावा छात्र-छात्राएं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है