बरहरवा. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हालिया रिलीज वेब सीरिज ‘पंचायत 3’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह एक पंचायत (उत्तर प्रदेश बलिया जिला के फुलेरा पंचायत) की कहानी पर आधारित है. इसमें गांव की राजनीति में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, सहायक प्रधान तथा उनके विपक्षी को दिखाया गया है, जो हू-ब-हू गांव का चित्रण करती है. वेब सीरिज ‘पंचायत’ के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के लाभुक जगमोहन का किरदार है, जो दर्शकों को काफी भा रहा है. इसमें जगमोहन की पत्नी का किरदार झारखंड के साहिबगंज जिले के सकरूगढ़ की रहने वाली कल्याणी कुमारी ने निभाया है. ग्रामीण परिवेश की महिलाएं किस प्रकार अपने पति व परिवार तथा बच्चों को संभालती हैं और घर-परिवार को आगे बढ़ाती है, इस वेब सीरीज में दिखाया गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ‘पंचायत 3’ से पहले ‘पंचायत 2’ एवं ‘पंचायत 1’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एक छोटे से शहर साहिबगंज से निकल कर मुंबई तक का सफर करने वाली कल्याणी ने प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में बताया कि वह मुंबई में अपनी मां एवं बहनों के साथ रहती है, और वहां पर प्रोडक्शन हाउस में इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही किसी वेब सीरीज, सीरियल या फिल्म में चयन होता है. कल्याणी बताती हैं कि वह इससे पहले भी कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है. आगे उनका लक्ष्य बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्मों में काम करना है, ताकि आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ वह अपने सपनों को भी पंख दे सके. कल्याणी ने बताया कि एक छोटे से शहर से आकर बड़े शहर में मेहनत कर अपने दम पर धीरे-धीरे आगे बढ़ना, खुद में गौरव महसूस कराता है. मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार कल्याणी भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2016 से पुरस्कृत हो चुकी हैं. वह वर्ष 2012 में प्रोफेसर रणजीत सिंह के सहयोग से एनएसएस में जुडी और यही से उनका करियर मुकाम पर पहुंचने लगा. 2014 में दिल्ली में आयोजित रिपब्लिक डे परेड में भी शामिल हुई. उसके बाद वर्ष 2015 में साउथ कोरिया अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2016 में राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह बताते हैं कि कल्याणी शुरू से ही काफी मेहनती रही है. वह साहिबगंज कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री लेकर अपने परिवार के साथ मुंबई चली गयी और अपनी मां व तीन बहनों के साथ मुंबई में ही किराये के मकान में रह रही है. वहां पर काफी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगी हुयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है