राउरकेला. सेक्टर-2 स्थित शहनाई मंडप में बुधवार को राउरकेला निजी बस मालिक संघ की बैठक हुई. इसमें बस मालिकों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिये जाने के साथ ही नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें प्रकाश जेना अध्यक्ष व श्रीकांत दास महासचिव चुने गये. इसी तरह सर्वसम्मति से पूरी कमेटी का गठन किया गया. ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन से संबद्ध राउरकेला प्राइवेट बस ओनर्स सोसिएशन (राउरकेला निजी बस मालिक संघ) की इस बैठक में सदस्यों ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को टोल गेट अधिकारियों से बात कर टोल से जुड़ी समस्या के समाधान की पहल करने की मांग की.
बस मालिकों की समस्या के समाधान पर जोर
इसके अलावा बस स्टैंड पर चोरी रोकने के उपाय, सभी यात्रियों के लिए पीने के पानी व बसों के ठहराव की व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. सदस्यों ने संघ के शीर्ष नेतृत्व को इन सभी चर्चाओं के बाद राउरकेला से विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली बसों के समय के संबंध में अन्य संगठनों के सदस्यों के साथ वार्ता कर समय से जुड़ी समस्या का समाधान करने पर जोर दिया. इस मौके पर अगले तीन वर्षों के लिए नयी कार्यकारिणी समिति के गठन पर चर्चा की गयी.
सर्वसम्मति से 18 सदस्यीय समिति गठित
वरिष्ठ सदस्य प्रशांत कुमार स्वांई और रुद्र नारायण पति को पुरानी समिति को भंग कर सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी समिति बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. दोनों की देखरेख में अगले तीन वर्षों के लिए 18 सदस्यों को लेकर सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में दो सलाहकार मोहम्मद कमलउद्दीन व संजीव नायक, प्रकाश जेना अध्यक्ष, नीराद पति कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीकांत दास महासचिव, रत्नाकर बल व इकबाल अहमद उपाध्यक्ष चुने गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है