27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : घर में घिरी गीता कोड़ा, अपने बूथ पर 15 मतों से पिछड़ीं

25 साल से कोड़ा दंपती का गढ़ रहा जगन्नाथपुर में करीब 21 हजार वोट से हारे. जगन्नाथपुर विस के 233 बूथों में मात्र 96 पर मिली लीड. चार बूथों पर सिंगल डिजिट व 25 बूथों पर दहाई अंक पर रहीं.

सुनील कुमार सिन्हा, चाईबासा

झारखंड की हॉट सीट रही सिंहभूम लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने गृह क्षेत्र जगन्नाथपुर के कई बूथों पर दहाई अंक पार नहीं कर सकीं. पूरे राउंड में झामुमो की जोबा माझी से पिछड़ती रहीं. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जोबा माझी को 70,082 वोट मिले, जबकि गीता कोड़ा को 49,105 मत मिले. गीता कोड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र जगन्नाथपुर के 233 बूथों में 96 बूथों पर जोबा माझी से आगे रहीं. चार बूथों पर गोता कोड़ा को सिंगल डिजिट में वोट मिले. वहीं 25 बूथों पर दहाई अंक पर रहीं.

अपना बूथ नहीं बचा पाना बना चर्चा का विषय

कोड़ा दंपती अपने गृह नगर पाताहातु के बूथ (यहां कोड़ा दंपती ने मतदान किया) पर भी 15 मतों के अंतर से पिछड़ गये. इस बूथ पर गीता को 310 और जोबा माझी को 325 वोट मिले. पाताहातु की बूथ संख्या 157 पर गीता कोड़ा को 318 और जोबा माझी को 240 वोट मिले. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि घर में पिछड़ना और जगन्नाथपुर विस क्षेत्र से 21 हजार के अंतर से पिछड़ना राजनीति में दूरगामी परिणाम ला सकता है. अपना बूथ तक नहीं बचा पाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

…जगन्नाथपुर में बूथवार मिले वोट…

बूथ संख्या – जोबा माझी – गीता कोड़ा

01- 288 -267

02- 193- 26403 -577 -91

04 – 242-14005 – 237-166

( बूथ संख्या 1 से 7 तक मनोहरपुर प्रखंड के सोनपोखरगांव में पड़ता है)08 -249- 361

09 -206- 32810 -179-26

11-164- 14912 -126 -218

13 -196- 19114 व 15 पर गीता आगे रहीं

16 – 419- 17717 – 458- 104

18 -314 -7319 -206- 09

20 -247- 1321 -379-06

22 -292- 1523 – 221- 10

24 -402- 28( टोंटो के रोडवां गांव में बूथ 32 पर जोबा को 163 वोट, जबकि गीता को 117 वोट मिले)

जगन्नाथपुर विधायक ने गठबंधन धर्म निभाया

दूसरी ओर, कोड़ा दंपती के करीबी रहे जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने गठबंधन धर्म निभाने में ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत किया है. विधायक के गांव स्थित बूथ संख्या 160 पर जोबा माझी को 849 और गीता को मात्र 89 वोट मिल सके. वहीं बूथ संख्या 161 पर भी जोबा माझी को 416, तो गीता कोड़ा को 254 वोट मिले.

———————————————-

योजनाबद्ध तरीके से झामुमो ने कोड़ा दंपती को घर में घेरा

जैंतगढ़. बीते 25 वर्षों से जगन्नाथपुर विस क्षेत्र कोड़ा दंपती के लिए अभेद्य किला रहा है. इसमें सेंधमारी कर विपक्ष ने किला ध्वस्त कर दिया. जगन्नाथपुर विस क्षेत्र वर्ष 2000 से कोड़ा दंपती का अभेद्य किला माना जाता रहा. इस दौरान कोड़ा दंपती भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय व जभासपा से परचम लहरा चुके है. कोड़ा खेमा जिस दल के साथ हो, क्षेत्र के मतदाता उनके साथ शिफ्ट होते रहे. पहली बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार झामुमो ने शुरू में कोड़ा को उसके घर में घेरने की योजना बना ली थी. झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी ने गीता कोड़ा को उनके घर में घेरकर उलझाये रखने की योजना बनायी. इसके लिए आधा दर्जन छत्रपों को लगाया गया. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा व जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की मेहनत रंग लायी. विस क्षेत्र के सभी बूथों पर इन दोनों ने अलग अलग समय में नुक्कड़ सभा, जन संपर्क अभियान, आम सभा और पदयात्रा कर झामुमो के लिए माहौल बनाया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सनी सिंकु, पूर्व प्रत्याशी ज्वाला कोड़ा, लक्ष्मी लागुरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकु आदि ने काफी परिश्रम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें