24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट

रुपये छीनने का भी लगाया आरोप

फारबिसगंज. शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति में सब्जी बेचने वाले एक सब्जी विक्रेता बुधवार के दोपहर जब उक्त परिसर में ही सब्जी खरीदने जा रहे थे तो रास्ते में एक युवक में उसके पैकेट में हाथ डाल दिया. जिसका विरोध करने पर उक्त युवक व उनके साथ के तीन चार अन्य युवकों ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया वार्ड संख्या 01 निवासी मो इकबाल पिता मो सफुर को लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पतला पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. घटित घटना के संदर्भ में घायल पीड़ित सब्जी विक्रेता ने बताया कि वे अपने कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में अवस्थित अपने दुकान से उक्त परिसर में ही सब्जी खरीदने जा रहे थे. उनके पूछे चल रहे एक युवक ने उनके पॉकेट में हाथ डाल दिया, जिसके हाथ को वे पकड़ लिये इसी क्रम में पॉकेट में हाथ डालने वाले युवक के अन्य दो तीन साथी पहुंच गये व उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी क्रम में उनके पैकेट से 06 हजार रुपये भी निकाल लिया. बताया कि जब लोग दौड़ कर पहुंचे तो उक्त चारों युवक भाग गये.

170 बोतल नेपाली शराब जब्त

नरपतगंज.

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र के मानिकपुर बॉर्डर के पिलर संख्या 188/4 के समीप बुधवार को फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर तस्करी के नेपाली 170 बोतल नेपाली शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर एसएसबी कैंप लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया. इस कार्रवाई में मौके से दो बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी संजीव कुमार पिता कृत्यानंद पासवान व अर्जुन यादव पिता कपिलदेव यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार एसएसबी ने गुप्त सूचना पर मानिकपुर गांव के समीप पूर्व से नाकाबंदी कर रखी थी, जैसे हीं दो संदिग्ध बाइक वहां पहुंची जवानों ने दोनों को पकड़ कर तलाशी लिया. तलाशी के दौरान दोनों बाइक की डिक्की से शराब बरामद होने पर दोनों को हिरासत में लेकर बाइक को जब्त किया. मामले की पुष्टि फुलकाहा बीओपी प्रभारी अर्जुन अदनोर ने की.

्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें