28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य किसी भी अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का लें संकल्प

मनुष्य किसी भी अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का लें संकल्प

गोगरी. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर दिव्यांग जन कल्याण समिति के सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया. समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने पौधरोपण कार्य को सफल बनाया. बुधवार को जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक मनुष्य को किसी भी शुभ अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए. हम लोग तभी सुरक्षित हैं जबकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. पर्यावरण सुरक्षा के लिए हर पुराने पौधे के हटने के बाद नये पौधे अवश्य लगाना चाहिए. वहीं संघ के अनुमंडल अध्यक्ष संदीप पटेल एवं सचिव विनय कुमार मिश्रा ने वृक्ष को लगाने के साथ-साथ उनकी उचित देखभाल हो इसके लिए वहां के स्थानीय लोगों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग इन्हें समय पर पानी दें. जानवरों से देखरेख करें ताकि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके. मौके पर संघ के जिला सचिव रामदेव कुमार, प्रमुख सलाहकार दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष मो अंशाद आलम, राजीव कुमार, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद एकलाख आलम, मनोज कुमार, प्रेम कुमार प्रवीण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें