16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस की छापामारी अभियान के दौरान डुबौनी गांव के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर दारोगा राहुल कुमार, दारोगा राजीव रंजन के द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान डुबौनी गांव के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. दारोगा ने बताया कि अवैध खनन रोकने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छापामारी अभियान चलायी गयी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के कंझिया बालु घाट से बालु उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही कंझिया बालु घाट पर छापामारी अभियान चलायी गयी. इस दौरान डुबौनी गांव के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन को देख ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त

जयपुर. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को गुप्त सूचना के अनुसार अवैध बालू लोड चांदन नदी के भंडरकोला घाट से एक ट्रैक्टर जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस वाहन को देखते ही मौके पर से चालक और बालू कारोबारी फरार होने में सफल रहा. जब्त ट्रैक्टर के मालिक व अज्ञात चालक के विरोध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें