दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है भविष्य को बेहतर बनाना है. पर्यावरण प्रकृति पर्वत नदी भूमि और वायु हमारे जीवन को स्वच्छ और सुखद बनाती है. हम सभी को समझदारी जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पर्यावरण को बचाना है. कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व उसके सुधार की आवश्यकताओं के प्रति आम जनता को जागरूक बनाना अति आवश्यक है. मौके पर रूपक कौशल, मो. जाबिर अंसारी, रश्मि रोजी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, किरण चौधरी, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, कारू राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है