16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

नीट परीक्षा का परिणाम जिले के छात्र-छात्राओं का लिए सुखद रहा. कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए जिले को गौरवान्वित किया है. इसी कड़ी में जिले के ताजपुर फतेहपुर गांव निवासी अनुष्का ने नीट 2024 में 676 अंक प्राप्त किया है

समस्तीपुर : नीट परीक्षा का परिणाम जिले के छात्र-छात्राओं का लिए सुखद रहा. कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए जिले को गौरवान्वित किया है. इसी कड़ी में जिले के ताजपुर फतेहपुर गांव निवासी अनुष्का ने नीट 2024 में 676 अंक प्राप्त किया है. इनके पिता अरुण कुमार सिंह शंभूपट्टी डाकघर में एसपीएम के रूप में कार्यरत हैं. मां अनिता कुमारी उमवि गंगापुर में कार्यरत है. ताजपुर : रजवाड़ा निवासी आनंद मोहन के पुत्र कुमार उत्कर्ष को नीट की परीक्षा में 691अंक मिला है. उसे ऑल इंडिया रैंक 4166 एवं ओबीसी 1581 है. दलसिंहसराय : वीआइपी कालोनी में के प्रभात कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है. वह विभूतिपुर प्रखंड के बेलसंडीह तारा गांव की संजू कुमारी और विनय कुमार सिंह का पुत्र है. नीट में उसे 705 अंक आया है. हसनपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायी रामनारायण अग्रवाल व गृहिणी प्रमिला देवी का पुत्र केशव अग्रवाल नीट परीक्षा में 668 अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया है. बता दें कि केशव दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पीसी स्कूल सकरपुरा से पूरी की. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास बड़बड़िया, देवी प्रसाद अग्रवाल, रामनारायण अग्रवाल, मनोज गोयल, संजय बजाज, नीरज बड़बड़िया, दीपचंद्र बड़बड़िया, अजय गोयल, विकास चांद, शुभम चांद, गणेश कानोडिया, राजीव ड्रोलिया, आलोक मुरथालिया ने बधाई दिया है. शिवाजीनगर : प्रखंड के परसा गांव निवासी शिक्षक विकेश कुमार सिंह एवं शिक्षिका विभा कुमारी के पुत्र विपुल राज सिंह ने नीट में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उसे 676 अंक मिला है. ऑल इंडिया रैंक 10948 है. बीएओ रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, मणिकांत सिंह, शशिकांत सिन्हा, रत्नेश्वर सिंह, सत्य नारायण सिंह, प्रदीप कुमार, गणेश कुमार, डा अवधेश कुमार, महेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, बमबम ठाकुर, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार, मृत्युंजय सिंह, संतोष सिंह, राज कुमार मुखिया, दर्शन मंडल, राजनारायण सिंह, संजीव कुमार सिंह, पारसनाथ महराज, रामनाथ राय, शांति भूषण, मृत्युंजय राय, गोपाल राय, सत्यनारायण आर्य, प्रमोद सिंह, शशि कुमार, मदन कुमार, कमलदेव पासवान, हीरालाल साह, नन्द किशोर यादव, रामकिशोर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार राय, डा उर्मिला सिन्हा, विद्या सागर सिंह आदि ने बधाई दी है. कल्याणपुर : खरसंड पश्चिमी पंचायत के मुड़वारा गांव निवासी शिक्षक अशोक कुमार व आंगनबाड़ी सेविका सुधा कुमारी की पुत्री जागृति ने नीट में 674 अंक लाकर परचम लहराया है. उसे ऑल इंडिया रैंकिंग 12369 है. समाजसेवी विक्रांत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय, बेचन कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें