21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की दुर्घटना में मौत व दो मासूम बेटों का शव मिलना साजिश तो नहीं

मां की दुर्घटना में मौत व दो मासूम बेटों का शव मिलना साजिश तो नहीं

मुजफ्फरपुर.अहियापुर के दादर पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में दो मासूम बच्चों के शव मिलने व उसकी मां का कांटी के दामोदरपुर में सड़क हादसे में मौत होने की घटना सामान्य तो नहीं है. कोई कह रहा है कि पहले मां ने दोनों बेटे को नदी में फेंक दिया. फिर, वह किसी भारी वाहन के सामने आकर सुसाइड कर ली. लेकिन दूसरी ओर लोग यह भी कह रहे है कि महिला व उसके बच्चे की हत्या की गयी है. ऑटो सवार अपराधी महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ लूटपाट या कुछ गलत करके हत्या कर दिये होंगे. फिर, उसको हादसे का रूप देने के लिए भारी वाहन के नीचे फेंक दिये होंगे. वहीं, बच्चे का शव दादर पुल पर जाकर नीचे फेंक दिया होगा. हालांकि, मायकेवाले व ससुराल वालों ने कांटी व मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में किसी तरह की हत्या की आशंका नहीं जाहिर की है. वहीं, मृत महिला का मोबाइल फोन गायब होना भी कई तरह के खड़े करता है. फिलहाल, कांटी पुलिस का कहना है कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. इधर, मृतका के भाई का भी कहना है कि उसकी बहन अपने ससुराल में सास से झगड़ा करके निकली थी. इसी आक्रोश में सुसाइड करने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. मेडिकल ओपी में मृतका के ससुर ने दर्ज कराया बयान मेडिकल ओपी में दिये बयान में पूर्वी चंपारण के तेतरिया थाना के फतेहपुर परसौनिया निवासी अकलू राम ने बताया है कि उसका बेटा सुनील राम बाहर में काम करने गया हुआ है. उसकी बहू अंजली देवी अपने दो बेटों सत्यम कुमार तीन साल व प्रियांशु कुमार 18 माह को लेकर दो जून को तीन बजे घर से निकल गयी. घर में यह कहकर निकली कि वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय स्थित नैहर जा रही है. रात्रि में वह फोन करके समधी से पूछे कि वे लोग पहुंचे हैं या नहीं? तो उन्होंने कहा- नहीं पहुंची है. अगले दिन तीन जून को वह खोजबीन करते अपने समधी के घर पहुंचे तो पता चला कि बूढ़ी गंडक नदी में दादर पुल में उत्तर दिखा में दो बच्चों की लाश मिली है. दोनों बच्चे एसकेएमसीएच में है. वहां पहुंच कर दोनों मृत बच्चों की अपने पोता के रूप में पहचान की है. मायके वाले ने कांटी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी कांटी थाने में मृतका अंजली देवी के पिता भोला राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसकी पुत्री अपने ससुराल से मिठनसारय स्थित मायका आ रही थी. कांटी में दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड के समीप किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से उसकी बच्ची की मौत हो गयी. उनको चार जून को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि उनकी बेटी का शव मेडिकल में है. वहां जाकर पहचान की है. मृतका के मोबाइल के लोकेशन से मिल सकता है सुराग तीनों मां बेटों की मौत में परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज की जाएगी. लेकिन, पुलिस इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए मृत महिला की मोबाइल का टावर लोकेशन खंगालेगी तो कई अहम सुराग हासिल हो सकते हैं. क्योंकि मृतका के भाई व भाभी भी दबी जुबान में यह कह रहे हैं कि अंजली मजबूत इरादों की महिला थी. वह बेटों को बहुत दुलार करती थी. वह सुसाइड नहीं कर सकती. किसी ने उसकी हत्या की होगी. लेकिन, जब उसकी बहन ही चली गयी तो वह क्या ही कहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें