15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉल्युशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स का बायलॉज तैयार, इंटर पास स्टूडेंट्स लेंगे नामांकन

पॉल्युशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स का बायलॉज तैयार, इंटर पास स्टूडेंट्स लेंगे नामांकन

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पीजी रसायनशास्त्र विभाग में पाॅल्युएशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स के संचालन को लेकर बायलॉज तैयार हो गया है. विभाग की ओर से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन को लेकर बायलाॅज तैयार कर विवि में जमा करा दिया गया है. सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने व डिप्लोमा कोर्स एक वर्ष का होगा. प्रवेश परीक्षा के आधार पर इन कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. इंटर पास छात्र-छात्राएं इन कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. कोर्स को शुरू करने के लिए विवि के विभिन्न निकायों से स्वीकृति दिलाने के बाद इसे राजभवन व शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद अगले सत्र से इसे शुरू करने की योजना है. इसको लेकर आर्डिनेंस व रेगुलेशन तैयार किया जा रहा है. वहीं इसी विभाग में बीटेक इन फूड साइंस टेक्नोलाॅजी की पढ़ाई भी शुरू होनी है. इसको लेकर बायलाॅज निर्माण किया जा रहा है. कुलपति प्रो.डीसी राय से मार्गदर्शन मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. चार वर्षीय इस कोर्स का संचालन सेमेस्टर सिस्टम में किया जाएगा. इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसमें दाखिला लेंगे. 30 सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया अगले वर्ष से शुरू हो सकती है. बता दें कि इन दोनों कोर्स के अतिरिक्त विवि में आयोजित न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफिलिएशन कमेटी की बैठक में कई कॉलेजों ने दो दर्जन से अधिक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद विवि की ओर से कहा गया था कि कोर्स का बायलॉज बनाकर उपलब्ध कराएं. वहीं कई कोर्स को स्वीकृति भी मिल गयी थी. बाजार की जरूरतों को केंद्र में रखकर कोर्स को डिजाइन किया गया है. इन कोर्स को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद विभिन्न निकायों से अनुमति लेने के बाद राजभवन व शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें