कोलकाता.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की हार पर राज्य के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दुख जताया है. बुधवार को फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस आदमी ने भाजपा को इस राज्य में दो से 77 विधायकों तक खड़ा किया, उसकी ऐसी स्थिति देख कर बहुत बुरा लग रहा है. उस शख्स को जबरदस्ती हराया गया. उन्होंने कहा : दिलीप घोष बहुत अच्छे इंसान हैं. मैंने उन्हें काफी समय तक विधानसभा में देखा है. लेकिन चूंकि ये भाजपा का अंदरूनी मामला है, इसलिए वह इस पर कुछ खास नहीं कहेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता दिलीप घोष की हार से भाजपा के अंदर हलचल मच गयी है. मेदिनीपुर जैसी सुरक्षित सीट छोड़ कर बर्दवान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ने के फैसले पर पार्टी के अंदर ही सवाल खड़े हो गये हैं. ऐसे समय में फिरहाद हकीम की दुख की अभिव्यक्ति और दिलीप घोष की टिप्पणियों ने पार्टी की रणनीति और निर्णयों के बारे में नयी बहस छेड़ दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है