26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कराने पहुंचा युवक, सीओ ने बेइज्जत कर भगा दिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने युवक को बुलाकर उसके कागजात पर किया हस्ताक्षर.

रांची. नगड़ी निवासी युवक निकू महतो बुधवार को कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कराने के लिए नगड़ी सीओ के पास पहुंचा था. लेकिन, सीओ ने सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर तो नहीं किया, उल्टे युवक को बेइज्जत कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद युवक ने सीओ की इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद सीओ ने उक्त युवक को बुलाकर उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर किया.

13 जून तक आद्रा रेल मंडल में जमा करना है कागजात

निकू महतो की नौकरी आद्रा रेल मंडल में चतुर्थ श्रेणी पद पर लगी है. उसे 13 जून तक कैरेक्टर सर्टिफिकेट जमा करना है. इसको लेकर वह एक सप्ताह से अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहा था. लेकिन, अंचलकर्मी उसे टहला रहे थे. एक जून को निकू नगड़ी सीओ राकेश श्रीवास्तव से मिला. इस पर सीओ ने कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर लाये. उसके बाद ही उसके कागजात पर वह हस्ताक्षर करेंगे. निकू की मानें, तो वह एसपी के यहां से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर फिर से सीओ के पास पहुंचा. इस पर सीओ ने उसे डांट कर भगा दिया. साथ ही बर्बाद करने की धमकी दी. बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर किया.

बोले अधिकारी

मामले की उन्हें जानकारी मिली थी. उन्होंने त्वरित करवाई का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ ने सत्यापन कर दिया है. सार्वजनिक पद पर रहनेवाले को व्यवहार कुशल होना चाहिए.

-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, रांची

कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे थे. इस कारण साइन करने में विलंब हुआ. युवक के सर्टिफिकेट पर कर्मचारी का हस्ताक्षर भी नही था. इसके बावजूद हमने साइन कर दिया.

-राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ, नगड़ीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें