गिरिडीह. असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक बुधवार को मोहनपुर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष किशोरी राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से मजदूरों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष किशोरी राय ने कहा कि गिरिडीह में संचालित विभिन्न फैक्ट्रियों में मजदूरों को पीएफ, आइकार्ड (पहचान पत्र) की सुविधा नहीं मिलती है. सचिव कन्हाय पांडेय ने कहा कि मजदूरों को बिना सूचित किये काम से बैठा देना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर दीपक गोस्वामी, हुबलाल राय, रंजीत राय, गुलाब कोल, हिरालाल बास्की, तुलसी तूरी, मेरूलाल हांसदा, प्रसादी राय, नवीन पांडेय, सुनिल ठाकुर, बर्नजी तूरी, विनोद मरीक, धनेश्वर कोल, राजन तूरी, अमृत साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है