ललन सिंह ने कहा -‘इंडिया’ वाले मुगालते में हैं संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए पटना से नयी दिल्ली जिस विमान से जा रहे थे, उसी विमान में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. दोनों नेताओं का सीट आगे-पीछे था. अगली कुर्सी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठे थे. वहीं उनके पीछे वाली कुर्सी पर तेजस्वी यादव और राजद सांसद संजय यादव बैठे थे. दोनों नेताओं के साथ बैठने और एक ही विमान से दिल्ली पहुंचने की तस्वीर वायरल भी हुई. हालांकि, पटना से लेकर दिल्ली तक में जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत संबंधी सवाल पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वे लोग मुगालते में हैं. सभी घटक दल के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. यह पूछे जाने पर इंडिया वाले उम्मीद पाले बैठे हैं, ललन सिंह ने कहा कि इंडी अलायंस के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. इंडिया गठबंधन के लोगों से हमलोगों को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वो मुगालते में हैं. कुछ नहीं मिलने वाला है. हमलोग मजबूती के साथ प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ हैं. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह अफवाह है, हम पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. इंडिया गठबंधन से हमारी कोई बातचीत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है