रांगामाटी के खटाल का रहने वाला था नीरज राय
सिंदरी. हर्ल सिंदरी खाद कारखाना के सेटलिंक टैंक में बुधवार दोपहर एक बजे रांगामाटी खटाल के 16 वर्षीय किशोर नीरज राय की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने टैंक के शैवाल में लगभग तीन घंटे फंसे नीरज के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सिंदरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. घटना के संबंध में नीरज के दादा रामदयाल राय ने बताया कि रांगामाटी खटाल निवासी अरुण राय के बड़े पुत्र नीरज अपने तीन दोस्तों के साथ हर्ल सेटलिंक टैंक में नहाने गया था. उसे डूबता देख तीनों दोस्त भाग गये. उन्हीं तीन दोस्तों में से एक ने घर में जाकर घटना की जानकारी दी. खोजते हुए परिजन घटनास्थल पहुंचे और सूचना हर्ल प्रबंधन और सिंदरी पुलिस को दी. लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. नीरज के पिता अरुण राय दिल्ली में काम करते हैं. वह सिंदरी के लिए निकल गये हैं. मृतक के दादा ने बताया कि नीरज एसपीएम कॉलेज में इंटर आर्ट्स में नामांकन दाखिल कराया था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है. परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है. इधर हर्ल सिंदरी प्रबंधक सुरेश प्रमाणिक ने बताया कि किशोर के शव को ग्रामीणों की मदद से निकालकर हर्ल के एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है