Stock Market: केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तीसरी बार सरकार बनते देख गुरुवार 6 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने तेजी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 696.46 अंकों की बढ़त के साथ 75,078.70 अंकों पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 179.15 अंकों की बढ़त के साथ 22,799.50 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 2,303.19 अंक की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 735.85 अंक के लाभ से 22,620.35 अंक पर बंद हुए थे.
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में भेल, पावर फाइनांस, गेल, आरईसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एसबीआई, एचडीएफसी, वोडाफोन आइडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमटेड और सेल शामिल हैं. वहीं, एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में यूएनओ मिंडा, अमरा राजा, केएनआर कंस्ट्रक्शन और एक्साइड इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयरों ने नरमी के साथ शुरुआत की, उनमें गोदरेज कंज्यूमर, डाबर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और कॉलगेट शामिल हैं.
एशियाई बाजारों का हाल
वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त का रुख है. वहीं, अमेरिका का डाऊ जोंस में नरमी का रुख बना हुआ है. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में सोना 13.64 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 2,368.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एमसीएक्स में सोना 427 रुपये की मजबूती के साथ 72,951 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मजबूती के साथ 74.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड भी बढ़त के साथ 78.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ढाका और काठमांडु के लिए जल्द शुरू करेगी उड़ान
बाजार को केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने का भरोसा
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून 2024 को आए नतीजों के बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से उस दिन बाजार धराशायी हो गया था. लेकिन, बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश की टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू की ओर से सरकार बनाने में एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया गया. इससे केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने की संभावना पूरी है. केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार के बनने के भरोसे का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही, द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के तहत नीतिगत ब्याज दर पर फैसला करने के लिए बुधवार से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक बुधवार से शुरू हो गई है. आरबीआई सात जून को रेपो रेट का ऐलान करेगा. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है.
Gold Price: वैश्विक बाजारों की कमजोरी से सोना-चांदी सस्ता, देखें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.