22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 Diploma courses: 10वीं के बाद इन कोर्स को पूरा कर पाएं लाखों का पैकेज

Top 5 Diploma courses : अगर आप 10वीं पास हैं और सही करियर का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए काम की लेख है. जॉब मार्केट में बदलाव को देखते हुए यह देखा गया है कि छात्रों को अधिक कुशल बनाने के लिए स्पेशल कोर्स या Diploma Course की मांग बढ़ रही है.

Top 5 Diploma courses : यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, 5 डिप्लोमा कोर्स जो 10वीं के तहत हम, आपको प्रत्येक डिप्लोमा कोर्सेज  की पूरी तरह से  जानकारी प्रदान करेगें. जिससे आप आसानी से इन डिप्लोमा कोर्सेज  को करके अपने  करियर को  बूस्ट  कर सकते है और करियर को सेट कर सकते है.

डिटेल्स में देखें

Top 5 Diploma courses : किसी भी बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद छात्रों के मन में सवाल उठता रहता है कि आखिर क्या करें . कोन सा कोर्स करें जिससे अपना  करियर बना सके , ऐसे में बहुत से युवा सोशल साइट्स का मदद लेते हैं. लेकिन उनको ठीक से मार्गदर्शन नही मिल पाता है. ऐसे में आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ऐसे कोर्सेज के बारे में बताने वाला हूं. जिसे आप 10वीं के बाद करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं. साथ ही अच्छा पैकेज भी पा सकते हैं.  बेहतर करियर के लिए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स करने के बाद ऐसे कई मल्टी नेशनल कंपनियां हैं. जो डिप्लोमा होल्डर्स को अच्छी सैलरी पर प्लेसमेंट भी दे रही हैं.

कम्प्यूटर हार्डवेयर एंव नेटवर्किंग

Top 5 Diploma courses : ऐसे स्टूडेंट्स जो हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, उनके लिए कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का डिप्लोमा कोर्स करियर बनाने में कारगर साबित होगा,  कम्प्यूटर्स   के  क्षेत्र  मे  नौकरी  पाना चाहते है तो आप Computer Hardware & Networking  का  डिप्लोमा कोर्स  कर सकते है और  कम्प्यूटर्स  के  क्षेत्र  मे  नौकरी  प्राप्त कर सकते है. इस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स के बाद जल्द ही नौकरी लग जाती है.

इस डिप्लोमा कोर्स  को करने के बाद  सालाना ₹ 3 से लेकर ₹ 6 लाख रुपयों  की  कमाई  कर सकते है और साथ ही साथ  कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्सेज  करने के बाद इन  क्षेत्रों  मे  नौकरी  प्राप्त कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

सिस्टम इंजीनियर
डिजाइन इंजीनियर
प्रोजेक्ट इंजीनियर और
फील्ड सर्विस इंजीनियर आदि.

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

Top 5 Diploma courses : डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स  की अवधि 1 साल की होती है, छात्र 10वीं के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं. कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान में इस कोर्स को शुरू किया गया है. इस कोर्स के लिए 50,000 रुपये से 2,00,000 रुपये खर्च करना होगा. इस फील्ड में जॉब करने वालों की औसत सैलरी 2 लाख से 4 लाख रुपये सालाना होती है.

डिप्लोमा इन फॉर्मेसी

Top 5 Diploma courses : फार्मेसी भी एक अच्छा डिप्लोमा कोर्स है. आप सभी स्टूडेंंट्स जो कि,  फॉर्मेसी  के क्षेत्र मे  नौकरी  करना चाहते है औऱ  मनचाही सैलरी पाना चाहते है तो आप  सभी स्टूडेंट्स आसानी से  10वीं कक्षा पास  करने के बाद  ” डिप्लोमा इन फॉर्मेसी ”  नामक कोर्स कर सकते है. और  फॉर्मेसी  के क्षेत्र मे  नौकरी  प्राप्त कर सकते है.

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

Top 5 Diploma courses : 10वीं के बाद छात्र तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. 10वीं के बाद यह सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है. इस कोर्स के लिए पूरे देश में विभिन्न कॉलेजों या संस्थानों द्वारा पेश किया जाता है. वैसे छात्र जो साइंस और टेक्नोलॉजी में गहरी रुचि रखते हैं. उन छात्रों को यह कोर्स जरूर करना चाहिए. इस कोर्स को करने के बाद कॉलेज से ही डायरेक्ट कैंपस प्लेसमेंट लगने की संभावनाएं ज्यादा होती है. इसमें अनुभव के साथ सैलरी 8 लाख रुपये तक होती है.

स्टेनोग्राफी और टाईपिंग

Top 5 Diploma courses : आप सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि,  10वीं  के बाद  हाथोें हाथ नौकरी  पाने और  कमाई शुरु  करने के लिए आप सभी 10वीं पास युवा स्टेनोग्राफी और टाइपिंग में आसानी से डिप्लोमा कोर्सेज  को कर सकते है और अपने  करियर  को  ग्रो व बूस्ट  कर सकते है.

ALSO READ – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी  रिपोर्ट  की जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका लाभ उठा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें