17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मैच के बाद ये हैं पॉइंट्स टेबल का हाल, देखें क्या कहता है आंकड़ा

T20 World Cup 2024 को शुरू हुए कुछ 5 दिन बीत गए हैं. अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 10 मैच के बाद चलिए जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल.

T20 World Cup 2024 को शुरू हुए कुछ 5 दिन बीत गए हैं. अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है और मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली है. वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को छोड़कर बाकी सभी 17 टीमें मैच खेल ली है. टूर्नामेंट के पहले 10 मैचों के बाद ग्रुप-ए में भारत, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी में अफगानिस्तान ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया है तो ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के खिलाफ 39 रन से जीत दर्ज की है. आईये आपको भी बताते हैं चारों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल का हाल, कौन सी टीम कौन से नंबर पर है.

T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत 2 अंग और +3.065 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. दूसरे स्थान पर यूएसए की टीम 2 अंक और +1.451 के साथ काबिज है. पाकिस्तान ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और वह तीसरे स्थान पर है. कनाडा -1.451 के रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है तो आयरलैंड -3.065 के रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है.

ग्रुप-एमैचजीतहारड्रो नो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत110002+3.065
अमेरिका110002+1.451
पाकिस्तान0000000.000
कनाडा101000-1.451
आयरलैंड101000-3.065
T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल का हाल

T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-बी में ऑस्‍ट्रेलिया 2 अंक और +1.950 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है तो नामीबिया दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड और स्कॉटलैंड एक-एक अंक के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. जबकि ओमान दो मैच हारकर -0.975 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है.

ग्रुप-बीमैचजीतहारड्रोनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्‍ट्रेलिया110002+1.950
नामीबिया1100020.000
इंग्लैंड1000110.000
स्कॉटलैंड1000110.000
ओमान202000-0.975
T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल का हाल

T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्‍तान दो अंक और +6.250 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वेस्टइंडीज और युगांडा दो-दो अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड चौथे और पापुआ न्‍यू गिनी पांचवें पायदान पर है.

ग्रुप-सीमैचजीतहारड्रोनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
अफगानिस्‍तान110002+6.250
वेस्टइंडीज110002+0.411
युगांडा211012-2.952
न्यूजीलैंड0000100.000
पापुआ न्‍यू गिनी202000-0.434
T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल का हाल

T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-डी की पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका दो अंक और +1.048 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है तो नीदरलैंड दो अंक और +0.539 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सके हैं और क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

ग्रुप-डीमैचजीतहारड्रोनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका110002+1.048
नीदरलैंड110002+0.539
बांग्लादेश0000000.000
नेपाल101000-0.539
श्रीलंका101000-1.048
T20 World Cup 2024: ये है ग्रुप-डी की पॉइंट्स टेबल का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें