13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की ये एसयूवी अब ऑस्ट्रेलिया में मचाएगी धूम, 2025 में लॉन्च की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया में Fronx को केवल माइल्ड-हाइब्रिड के रूप में ही लाया जाएगा. भारत में, Fronx केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन ("स्मार्ट हाइब्रिड") प्रदान करता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में Fronx 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसे एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर और 12-वोल्ट की बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में फाइव-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल होंगे.

Maruti Suzuki Fronx, 2024 के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई बाजार में आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कार को 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना है. Fronx दो साल पहले वहां बंद हो चुकी Baleno hatchback के खाली स्थान को भरेगा.

दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में Fronx को केवल माइल्ड-हाइब्रिड के रूप में ही लाया जाएगा. भारत में, Fronx केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन (“स्मार्ट हाइब्रिड”) प्रदान करता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में Fronx 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसे एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर और 12-वोल्ट की बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में फाइव-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल होंगे.

Mahindra का महा-डिस्काउंट ऑफर, 4.4 लाख रुपये तक की छूट

यह खबर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में स्विफ्ट के लॉन्च के बाद आई है. हालांकि, Fronx के विपरीत, ऑस्ट्रेलियाई Swift को भारत से नहीं बल्कि जापान से निर्यात किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया में आने वाली Fronx की तरह, हाल ही में लॉन्च की गई Swift भी माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करती है, जो ऑस्ट्रेलियाई बाजार में सुजुकी के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में शुरुआती कदम है.

Nexon से लेकर Harrier तक टाटा की इन कारों पर मिल रही 60,000 तक की छूट

यूरोप में, सुजुकी इन मॉडलों के माइल्ड-हाइब्रिड और फुल-हाइब्रिड दोनों एडीशन प्रदान करती है. फुल हाइब्रिड कार को केवल इलेक्ट्रिक पावर पर चला सकती हैं, जो माइल्ड हाइब्रिड की तुलना में अधिक माइलेज प्रदान करती हैं.

सुजुकी ऑस्ट्रेलिया में ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक माइकल पाचोता के अनुसार, ये नए हाइब्रिड सुजुकी को ऑस्ट्रेलिया के आगामी न्यू व्हीकल एफिशिएंसी स्टैंडर्ड (एनवीईएस) उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने में मदद करेंगी. उनका अनुमान है कि मॉडल रेंज में “थोड़े बहुत समायोजन” के साथ अनुपालन प्राप्त किया जाएगा.

KIA की इस मिड-साइज़ एसयूवी के दीवाने हैं लोग, ये 4 फीचर्स इस बनाती है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें