27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में नमी खत्म, तापमान बढ़ने से सूखने लगी हैं फसलें

बड़कागांव में तेज धूप के कारण हरी सब्जियों और फसलों में पानी की कमी से किसान चिंतित हैं.

बड़कागांव.

बड़कागांव में तेज धूप के कारण हरी सब्जियों और फसलों में पानी की कमी से किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि तापमान 43 डिग्री होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं. खेत में काफी मेहनत के बाद हरी सब्जियों को उगाया था. अब उनके पत्ते सूखने लगे हैं. यदि एक सप्ताह के अंदर बारिश या पटवन नहीं हुई तो खेती बर्बाद हो जायेगी. बड़कागांव में तापमान बढ़ने के कारण पशु-पक्षी भी परेशान हैं. जंगलों से बंदर, लंगूर, वन तीतीर और अन्य पशु, पक्षी गांव की ओर प्यास बुझाने आने लगे हैं. कृषक चौधरी देवी भुवनेश्वर महतो, रामकिशोर महतो, रामस्वरूप महतो, लखन महतो, मुरारी महतो का कहना है कि पानी की कमी व तेज धूप के कारण फसल नष्ट होने के कगार पर हैं. पत्तियां झुलस रही हैं. पौधों का विकास नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में पूंजी निकालना भी मुश्किल हो जायेगा. नदियों के किनारे सालों भर खेती करते हैं. नदियां सूख गई हैं. तालाब भी सूख चुके हैं. ऐसी स्थिति में सिंचाई भी करें तो कैसे. बड़कागांव के नौवाटांड़, हुरलांग बागी, चोरका, पंडरिया, सिरमा, छावनिया, मिर्जापुर, कांडतरी, खैरातरी, सांढ़, छापेरवा, बिश्रामपुर, तलसवार, आंगो, अंबा टोला, हरली बादम गोंदलपुरा आदि गांव में मकई, टमाटर, मिर्ची, भिंडी, बोदी आदि फसल सूख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें